ग्वालियर। Gwalior Vyapar Mela Fire Big Breaking ग्वालियर से एक बड़ी खबर आ रही है। mp Breaking news जहां चल रहे ग्वालियर व्यापार Gwalior news मेले में भीषण आग लग गई है। जिसके चलते यहां एक के बाद एक 11 दुकानें आग की चपेट में आ गइ हैं। आग इतनी भयंकर है। कि एक के बाद एक दुकानें चपेट में आ गई है। मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां लगी हैं। जानकारी के अनुसार घटना के लिए 30 घंटे से अधिक का समय हो चुका है। व्यापारियों का लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका है। दुकान संचालकों का बुरा हाल है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Weather Update: MP में इन जिलों में बारिश के आसार, CG में 2 दिन बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
भोपाल: MP के 7 जिलों में आज बारिश के आसार, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में रहेगा कोहरा. पश्चिमी-उत्तरी भारत में...