Advertisment

Gwalior Viral Video : ग्वालियर में बीच सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, कर दी ऐसी हरकत, कि ट्रैफिक हुआ जाम

Gwalior Viral Video : ग्वालियर में बीच सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, कर दी ऐसी हरकत, कि ट्रैफिक हुआ जाम gwalior-viral-video-high-voltage-drama-of-a-girl-on-the-middle-of-the-road-in-gwalior-did-such-an-act-that-traffic-jammed-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Gwalior Viral Video : ग्वालियर में बीच सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, कर दी ऐसी हरकत, कि ट्रैफिक हुआ जाम

ग्वालियर। Gwalior Viral Video  एमपी के ग्वालियर में बीच सड़क पर एक लड़की ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें युवा साफ तौर पर बीच सड़क पर नाटक नौटंकी करती नजर आ रही है। उसमें पहले एक बुजुर्ग की एक्टिवा को छुड़ा लिया और उसे चलाने लगी। तो वहीं एक व्यक्ति की कार पर बैठ गई। इतना नहीं वहा चलते लोगों की गाड़ी रोककर गाली गलौंच तक करने लगी।

Advertisment

महिला पुलिस ने पकड़ा -

दरअसल घटना दोपहर के समय की है। जब शहर के फूल बाग चैराहे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक 25 साल की युवती बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रेफिक जाम करने लगी। साथ ही एक बुजुर्ग से एक्टिवा को छुड़ाकर खुद गाड़ी चलाने लग गई। युवती द्वारा किए इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के बाद एक घंटे तक सड़कों पर जाम लगा रहा। हालांकि सूचना मिलते के बाद मौके पर तुरंत महिला पुलिस पहुंची और अपने साथ ले गई।

Bansal News MP Breaking News Gwalior Viral Video today gwalior news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें