Advertisment

Gwalior Two Girls Drowned: खदान में नहाने गई दो सहेलियों की डूबने से मौत, तीन को किशोर ने बचाया

Gwalior Two Girls Drowned: ग्वालियर के भगवानपुरा गांव में मौर छठ पर मौर विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। पांच किशोरियां पानी में उतरीं, जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन को मौके पर मौजूद किशोर ने बचा लिया।

author-image
anjali pandey
Gwalior Two Girls Drowned: खदान में नहाने गई दो सहेलियों की डूबने से मौत, तीन को किशोर ने बचाया

Gwalior Two Girls Drowned: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के भगवानपुरा गांव में शुक्रवार सुबह मौर छठ पर मौर विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भाई की शादी का मौर विसर्जित करने गईं पांच किशोरियों में से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन की जान वहां मौजूद एक किशोर की सूझबूझ से बचाई जा सकी। घटना घाटीगांव सर्कल के आरोन थाना क्षेत्र के पास एक खदान में भरे गहरे पानी में हुई।

Advertisment

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 6 बजे भगवानपुरा की 17 वर्षीय सपना बंजारा और 16 वर्षीय ज्योति बंजारा अपनी सहेलियों सरोज, मनीषा और सकीना के साथ मौर विसर्जित करने खदान के पास गई थीं। विसर्जन के बाद सभी सहेलियां तालाब जैसे गहरे पानी में नहाने लगीं। इसी दौरान एक किशोरी का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में बाकी की सहेलियां भी एक-एक करके पानी में उतर गईं और पांचों डूबने लगीं।

ये भी पढ़ें: Disappearing Messages Timer: WhatsApp पर आने वाला है धांसू फीचर, अब सिर्फ 1 घंटे में गायब होंगे मैसेज, कैसे? जानें

उसी समय वहां से गुजर रहा किशोर अंकित यह दृश्य देखकर तुरंत मदद को दौड़ा। उसने किनारे पर रखी साड़ी पानी में फेंकी। तीन लड़कियों ने साड़ी पकड़ ली और उसकी मदद से किनारे तक पहुंचने में सफल रहीं। लेकिन सपना और ज्योति गहरे पानी में डूब गईं और बाहर नहीं निकल सकीं।

Advertisment

पुलिस और SDRF की टीम पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को खबर दी। आरोन थाना प्रभारी अतुल सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों किशोरियों के शव बरामद किए गए।

गांव में पसरा मातम

दोनों मृत किशोरियां आपस में गहरी दोस्त थीं और पास-पास ही रहती थीं। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि दोनों सहेलियां एक-दूसरे को बचाने की कोशिश करती रहीं और इस प्रयास में ही उनकी जान चली गई।

ये भी पढ़ें: UP PWD Transfer list 2025: यूपी में 4 मुख्य इंजीनियरों का ट्रांसफर, देखें किसे कहां भेजा गया

Advertisment
gwalior latest news Gwalior Accident Gwalior Two Girls Drowned Girls Drowned Maur Visarjan tragedy girls drowned in Gwalior Bhagwanpura accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें