Advertisment

ग्वालियर व्यापार मेले में आग: 4 दुकानें जलीं, मची अफरा- तफरी, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

Gwalior Trade Fair Fire: ग्वालियर व्यापार मेले में आग, 4 दुकानें जलीं, मची अफरा- तफरी, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Trade Fair Fire

Gwalior Trade Fair Fire: मध्यप्रदेश के ग्वालियर व्यापार मेले में मंगलवार दोपहर में आग लग गई। मेले की चार दुकानें इसकी चपेट में आ गईं हैं। आग से मेले में अफरा- तफरी मच गई है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेट की 9 गाड़ियां लगाई गई हैं। बताते हैं आग स्पोर्ट्स और कपड़े की दुकानों में लगी है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1889300188600164438

स्पोर्ट्स की दुकान से शुरू हुई आग, भगदड़ में 4-5 लोग घायल

गवालियर व्यापार मेले में मंगलवार दोपहर आग स्पोर्ट्स की दुकान से शुरू हुई और तेजी से फैल गई। मेले में सैलानियों में भगदड़ मच गई। जिससे 4-5 लोग घायल हो गए। दो पुलिस के जवान भी रेस्क्यू करते समय घायल हो गए।

publive-image

फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियों ने किया काबू

आग की सूचना पाकर दमकल की पांच गाड़ियां और पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे, जिससे आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, कुछ दुकानदारों ने समय रहते सामान बाहर निकालने की कोशिश की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन नुकसान का आंकलन कर रहा है।

शार्ट सर्किट से लगी आग !

फायर ब्रिगेड अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि 10 और 14 नंबर दुकानों के बीच आग लगी है। दुकानों के पीछे भाग में शायद शार्ट सर्किट से आग लगी है।

Advertisment

प्रशासन ने कहा-10 मिनट में पाया आग पर काबू

घटना के वक्त मेला परिसर में काफी भीड़ थी और आग से अफरा-तफरी ना मच जाए इसलिए पुलिस ने तत्काल हालात को नियंत्रण में लिया और कुछ रास्ते बंद कर दिए गए।

एडीएम टीएन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और 10 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया। आग किन कारणों से लगी यह जांच का विषय है

दुकानों के पीछे गोदाम में लगी सबसे पहले आग

दिल्ली के जय काली मां गारमेंट दुकान मालिक बिर्जेश कुमार ने बताया कि हम दुकानों पर बैठे थे। इसी दौरान पीछे की तरफ देखा तो आग बहुत नजदीक तक आ चुकी थी, जल्द दुकान के बारह निकले। पीछे गोदाम में आग लगकर दुकानों तक आई है। हमें दुकानों से सामान निकालने का समय ही नहीं मिला।

Advertisment

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस में बड़ा अपडेट: ईडी को मिली सात दिनों की रिमांड, अब प्रवर्तन निदेशालय करेगा तीनों आरोपियों से पूछताछ

तेजी से फैली आग

कपड़ा दुकान संचालक श्याम सिंह तोमर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही मैं आग बूझाने सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) लेकर पहुंचा। आग बहुत ज्यादा थी, ऐसे में छोटे से सिलेंडर से आग नहीं बुझा पाया।

MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2025: 16 फरवरी को 1.18 लाख कैंडिडेट्स देंगे परीक्षा, इंदौर में सबसे ज्यादा एग्जाम सेंटर

Advertisment

MPPSC Exam Date

MPPSC Exam Date: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तैयारियां करीब पूरी कर ली हैं। यह परीक्षा 16 फरवरी को प्रदेश के सभी 52 जिलों में आयोजित की जाएगी। जिसमें 1 लाख 18 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे। इसकी मुख्य परीक्षा (मेन्स) जून में प्रस्तावित है और इंटरव्यू भी इसी साल कराए जाने की योजना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Gwalior News Gwalior Trade Fair Fire Gwalior Fair Fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें