/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Gwalior-Thappad-News-Sdm-Slapped-A-Young-Man-In-Ghiroli-Of-Mp-Bhitarwar.jpg)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर से थप्पड़बाज एसडीएम का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एसडीएम एक युवक को जोरदार थप्पड़ मारते हुए और मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में 2 लोगों पर केस दर्ज भी किया गया है।
ग्वालियर के भितरवार के घिरौली गांव का मामला
एसडीएम द्वारा युवक को थप्पड़ मारने और मारपीट किए जाने का यह मामला ग्वालियर के भितरवार के घिरौली गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम नल जल योजना के कार्य का जायजा लेने के लिए घिरौली पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ PHE विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Gwalior-Thappad-News-Sdm-Slapped-A-Young-Man-In-Ghiroli-Of-Mp-Bhitarwar-01.jpg)
नलकूप के पास से अतिक्रमण हटाने बात पर बहस
जानकारी के मुताबिक यहां SDM और युवक के बीच पहले तो नलकूप के पास अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर बहस हुई फिर एसडीएम ने युवक के साथ मरपीट कर दी। बताया जा रहा है कि इस मामले में PHE के कर्मचारियों ने शिकायत भी दर्ज कराई है।
युवक और महिला पर केस दर्ज किया
भितरवार के घिरौली गांव में इस थप्पड़ और मारपीट के मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने पर 2 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि नरेंद्र यादव नाम के युवक और उसके परिवार की एक महिला पर केस दर्ज किया गया है।
गुस्से में आग बबूला हुए एसडीएम
बताया गया कि पहले तो एसडीएम और उनके साथ पहुंची टीम ने नरेंद्र नाम के युवक को अतिक्रमण हटाने को लेकर समझाने की कोशिशि की, लेकिन इसी बीच एसडीएम गुस्से से आग बबूला हो गए और युवक के साथ जमकर मरपीट कर दी।
यह भी पढ़ें-
Maharastra News: प्रकृति प्रेमी ने बनाया बीज बैंक, पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पहल
Khandwa Well Shivling: कुएं में खुदाई के दौरान शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं!, कलेक्टर को दी जानकारी
MP CM की धोषणा: भगवान परशुराम की जयंती पर रहेगा शासकीय अवकाश, जानिए कब है?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें