Advertisment

Gwalior Thappad News: MP के थप्पड़बाज एसडीएम हुए वायरल, युवक के साथ इस तरह की मारपीट

author-image
Bansal News
Gwalior Thappad News: MP के थप्पड़बाज एसडीएम हुए वायरल, युवक के साथ इस तरह की मारपीट

ग्वालियर। मध्य प्रदेश ग्वालियर से थप्पड़बाज एसडीएम का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एसडीएम एक युवक को जोरदार थप्पड़ मारते हुए और मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं। इसके साथ ही शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में 2 लोगों पर केस दर्ज भी किया गया है।

Advertisment

ग्वालियर के भितरवार के घिरौली गांव का मामला

एसडीएम द्वारा युवक को थप्पड़ मारने और मारपीट किए जाने का यह मामला ग्वालियर के भितरवार के घिरौली गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम नल जल योजना के कार्य का जायजा लेने के लिए घिरौली पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ PHE विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।

Gwalior-Thappad-News-Sdm-Slapped-A-Young-Man-In-Ghiroli-Of-Mp-Bhitarwar

नलकूप के पास से अतिक्रमण हटाने बात पर बहस

जानकारी के मुताबिक यहां SDM और युवक के बीच पहले तो नलकूप के पास अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर बहस हुई फिर एसडीएम ने युवक के साथ मरपीट कर दी। बताया जा रहा है कि इस मामले में PHE के कर्मचारियों ने शिकायत भी दर्ज कराई है।

युवक और महिला पर केस दर्ज किया

भितरवार के घिरौली गांव में इस थप्पड़ और मारपीट के मामले में शासकीय कार्य में बाधा डालने पर 2 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि नरेंद्र यादव नाम के युवक और उसके परिवार की एक महिला पर केस दर्ज किया गया है।

Advertisment

गुस्से में आग बबूला हुए एसडीएम

बताया गया कि पहले तो एसडीएम और उनके साथ पहुंची टीम ने नरेंद्र नाम के युवक को अतिक्रमण हटाने को लेकर समझाने की कोशिशि की, लेकिन इसी बीच एसडीएम गुस्से से आग बबूला हो गए और युवक के साथ जमकर मरपीट कर दी।

यह भी पढ़ें- 

Maharastra News: प्रकृति प्रेमी ने बनाया बीज बैंक, पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिए पहल

Khandwa Well Shivling: कुएं में खुदाई के दौरान शिवलिंग और मूर्तियां मिलीं!, कलेक्टर को दी जानकारी

Advertisment

MP CM की धोषणा: भगवान परशुराम की जयंती पर रहेगा शासकीय अवकाश, जानिए कब है?

Gwalior Gwalior News Bhitarwar Gwalior Sdm Thappad Gwalior Sdm Thappad News Gwalior Thappad News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें