/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Engineer-Rishwat-Case.webp)
Gwalior Engineer Rishwat Case
Gwalior Engineer Rishwat Case Hearing: ग्वालियर विशेष सत्र न्यायालय में शनिवार, 27 सितंबर को नगर निगम की उपयंत्री वर्षा मिश्रा से जुड़े रिश्वत प्रकरण की सुनवाई हुई। इस दौरान ठेकेदार सुरेश सिंह यादव ने गवाही देते हुए कहा कि पार्क के संधारण का ठेका उसी के नाम पर था और उसने ही काम कराया था। उन्होंने कहा कि इस काम में उनकी किसी के साथ कोई साझेदारी नहीं थी।
यह घटना 9 फरवरी 2023 की है, जब अनूप सिंह यादव ने ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) में उपयंत्री वर्षा मिश्रा के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। अनूप सिंह का कहना था कि पांच पार्कों के रखरखाव का काम पूरा होने के बाद बिल पास करने के लिए वर्षा मिश्रा ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
वर्षा मिश्रा को 15 हजार रुपए लेते पकड़ा गया था
शिकायत के आधार पर ईओडब्ल्यू ने 10 फरवरी 2023 को नगर निगम मुख्यालय के बाहर वर्षा मिश्रा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया था। यह राशि शिकायतकर्ता ने कार की सीट पर रखी थी।
जांच खत्म होने के बाद ईओडब्ल्यू ने इस मामले में खात्मा रिपोर्ट पेश कर दी थी। इसमें शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसका ठेकेदार सुरेश सिंह यादव के साथ साझेदारी का रिश्ता था और उसने इसके सबूत भी कोर्ट में पेश किए थे। लेकिन शनिवार को कोर्ट में आए ठेकेदार सुरेश सिंह यादव ने इस दावे को नकारते हुए साझेदारी से पूरी तरह इंकार कर दिया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें