Advertisment

Gwalior viral video: कार के बोनट पर युवक को घसीटने वाला एसआई लाइन अटैच, DGP ने मामले में लिया संज्ञान, जानें पूरा विवाद

ग्वालियर में होटल के बाहर युवक को अपनी कार से घसीटने और पटकने के मामले में एसआई प्रशांत शर्मा के खिलाफ कार्रवाई हुई है। एसएसपी ने एसआई को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही मामले में जांच जारी है।

author-image
Bansal news
Gwalior viral video: कार के बोनट पर युवक को घसीटने वाला एसआई लाइन अटैच, DGP ने मामले में लिया संज्ञान, जानें पूरा विवाद

Gwalior SI Prashant Sharma controversy: ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर खड़ी कार को हटाने के दौरान बड़ा विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद से गुस्साए एसआई प्रशांत शर्मा ने होटल संचालक के साथी युवक को अपनी कार की बोनट पर लटकाकर करीब 200 मीटर तक घसीटा, फिर अचानक ब्रेक लगाकर सड़क पर गिरा दिया। यह पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी मामले पर संज्ञान लिया है।

Advertisment

अब मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह ने SI प्रशांत शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है, साथ ही मामले की जांच सीएसपी हिना खान को सौंपी गई है। पुलिस घटनास्थल और आस-पास के इलाके में लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है, साथ ही चश्मदीदों और होटल कर्मचारियों के बयान भी लिए जा रहे हैं।

publive-image

कार के शीशे तोड़ने पर बढ़ा विवाद

पूरी मामला ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर से से सामने आया है। शहर में VIP मूवमेंट के चलते ट्रैफिक क्लीयर कराने के लिए पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) प्रशांत शर्मा ने होटल 'द ब्लीव' के बाहर पहुंचे थे, यहां उन्होंने बाहर खड़ी कार को हटाने के लिए कहा। यह कार होटल संचालक शुभम भदौरिया के साथी अंकित जादौन की थी। आरोप है कि एसआई ने अंकित की कार का शीशा तोड़ दिया, जिससे विवाद बढ़ गया। अंकित ने जब इसका कारण जानना चाहा तो बात और बिगड़ गई। पूरी घटना होटल में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

एसआई ने कार से 200 मीटर घसीटा और गिराया

मामले में अंकित जादौन का आरोप है कि जब अपनी कार का टूटा हुआ शीशा देखा और एसआई से इसका कारण पूछने लगे, तो एसआई प्रशांत शर्मा बिना जवाब दिए अपनी मर्सिडीज कार से वहां से जाने लगे। अंकित और उनके साथी शुभम ने उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर जब कार ट्रैफिक जाम में फंसी, तो दोनों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप है कि एसआई ने कार तेज चला दी, जिससे अंकित करीब 200 मीटर तक घसीटते चले गया और अचानक ब्रेक लगाकर उन्हें सड़क पर गिरा दिया। इस घटना में अंकित के हाथ में गंभीर चोटें आईं।

Advertisment

publive-image

वीडियो वायरल होने के बाद SI ने दी सफाई

होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई, जिसमें एक युवक मर्सिडीज कार की बोनट पर लटका नजर आ रहा है और कार उसे तेजी से घसीटती हुई आगे बढ़ती दिख रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

इसके जवाब में एसआई प्रशांत शर्मा ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह उस समय वीआईपी ड्यूटी पर थे, जिस कार की बात की जा रही है वह उनके पिता की है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं।

एसआई पर नशे में होने और धमकाने का आरोप

होटल संचालक शुभम भदौरिया का आरोप है कि घटना के समय एसआई प्रशांत शर्मा शराब के नशे में थे। उन्होंने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि होटल की कार तोड़ने की धमकी भी दी। शुभम का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी ऐसा व्यवहार हो चुका है। उनका मानना है कि इस घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश भी हो सकती है।

Advertisment

मामले में डीजीपी ने लिया एक्शन

अब मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी कैलाश मकवाना ने संज्ञान लिया है। इसके बाद ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह ने SI प्रशांत शर्मा को लाइन अटैच कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Prepaid Electricity: एमपी में अब मीटर रिचार्ज कराने पर जलेगी घर में लाइट, अगस्त से शुरू होगी प्रीपेड बिजली व्यवस्था

Advertisment

publive-image

MP Prepaid Electricity Billing System: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोग की दिशा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मध्य प्रदेश में अब प्री-पेड मीटर के जरिए बिजली की सुविधा मिलेगी। अगस्त 2025 से राज्य में प्रीपेड बिजली व्यवस्था की शुरुआत होने जा रही है। पहले चरण में यह व्यवस्था केवल सरकारी कार्यालयों में लागू होगी, जिसमें सभी विभागों को दो महीने का अग्रिम बिल जमा करना अनिवार्य होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

gwalior police dgp kailash makwana Gwalior SI car case SI Prashant Sharma case Gwalior car viral video SSP Dharamveer Singh Gwalior SI controversy Mercedes car dragging Hotel the Bleev incident Traffic SI assaulted CCTV viral video SI line attach
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें