Advertisment

ग्वालियर में फायरिंग: युवती पर दिनदहाड़े कई गोलियां बरसाईं, पुलिस पर भी फायर, जेल से छूट कर आया था आरोपी

Gwalior Shooting Incident Girl Injured: ग्वालियर में एक युवक ने लड़की पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उसके मुंह पर गोलियां लगी हैं। बदमाश ने पुलिस पर भी फायर करने की कोशिश की।

author-image
BP Shrivastava
gwalior goli viral video

हाइलाइट्स

  • बदमाश ने युवती पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
  • युवती की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
  • युवती जनसुनवाई में कर चुकी है शिकायत
Advertisment

Gwalior Shooting Incident Girl Injured: ग्वालियर में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार, 12 सितंबर को दोपहर एक युवक ने लड़की पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। लड़की के मुंह पर गोलियां गली हैं। इसी बीच पुलिस के पहुंचने पर युवक ने पुलिस पर पर फायरिंग की कोशिश की। हालांकि, कुछ देर बाद युवक को दबोच लिया गया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। फायरिंग की घटना रूप सिंह स्टेडियम के पास की है।

बताते हैं, जेल से छूट कर आए बदमाश ने लड़की को रोका और उसके चेहरे पर लगातार 4-5 फायर कर दिए। जिससे लड़की लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ी। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1966474085434568818

पुलिस पर भी तानी पिस्टल

इधर, बदमाश को रोकने के लिए वहां तैनात पुलिस ने कोशिश की, लेकिन वह बड़ी मुश्किल से पुलिस के हाथ आया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाश ने पुलिस के सामने भी पिस्टल तान दी थी। पुलिस को आरोपी पर काबू पाने के लिए टियर गैस फायर करना पड़ा। बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया।

Advertisment

लड़की पर कई गोलियां चलाईं

प्रत्यक्षदर्शी एडवोकेट एमपी सिंह ने बताया कि मैं कोर्ट से आ रहा था। तरण पुष्कर तक पहुंचा था कि गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वहां पहुंचकर देखा तो एक साइको टाइप का व्यक्ति था, उसने एक बच्ची पर एक-एक कर कई गोलियां चलाईं। तीन गोलियां तो मेरे सामने चली हैं। लड़की सड़क पर बेहोश पड़ी थी। यहां भीड़ लगी थी। कोई युवक को नियंत्रित नहीं कर सकता था। इसलिए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम के आने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े तब आरोपी को पकड़ा जा सका।

देखें, घटना की तस्वीरें...

[caption id="attachment_894160" align="alignnone" width="914"]publive-image जमीन पर पड़ी युवती पर बदमाश ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां।[/caption]

[caption id="attachment_894164" align="alignnone" width="934"]publive-image बिजली के पोल के पास पुलिस पर पिस्टल ताने खड़ा युवक।[/caption]

Advertisment

[caption id="attachment_894161" align="alignnone" width="914"]publive-image फायरिंग करने वाले युवक को इस तरह पुलिस ने दबोचा।[/caption]

[caption id="attachment_894162" align="alignnone" width="924"]publive-image पुलिस युवक को पकड़कर ले जाती हुई।[/caption]

[caption id="attachment_894163" align="alignnone" width="948"]publive-image फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ने के लिए पुलिस ने टियर गैस फायर का इस्तेमाल किया।[/caption]

Advertisment

CSP ने कहा- पुलिस को भी डराने की कोशिश की

सीएसपी नागेंद्र सिकरवार ने बताया कि यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती ( नंदनी परिहार) को दिनदहाड़े गोली मार दी। घटना के समय कई लोग मौजूद थे। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी अरविंद परिहार को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गोली चलाने के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के दौरान आरोपी ने पुलिस को डराने की भी कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर में ही उसे काबू कर लिया गया। आरोपी के पास से हथियार भी जब्त कर लिया गया है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है।

युवती ने दो दिन पहले SP ऑफिस में की थी शिकायत

पुलिस ने बताया कि गोली चलाने वाले का नाम अरविंद परिहार है। उसने नंदिनी परिहार से आर्य समाज मंदिर से शादी की थी। पिछले मंगलवार (9 सितंबर) को नंदिनी ने अरविंद के खिलाफ एसपी कार्यालय में शिकायत की थी। नंदिनी ने आरोप लगाया था कि अरविंद ने धोखे से उससे शादी की। अरविंद पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं।

नंदिनी ने बताया था कि जब इसका विरोध किया तो 16 नवंबर 2024 को अरविंद और उसकी दोस्त पूजा परिहार ने उस पर हमला किया। जिसकी शिकायत उसने थाने में दर्ज कराई थी और अभी यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बाद सिरोल थाने के पास जब वह अपने बेटे और माता-पिता के साथ पैदल जा रही थीं, तब पीछे से तेज गति से कार के नीचे कुचलकर मारने का प्रयास किया था। उस दौरान उसे गंभीर चोट भी आई थी। इसके बाद उसने पति अरविंद के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ें:  Indore Dog Name: कुत्ते के मालिक की शर्मनाक हरकत, कुत्ते का नाम शर्मा रखा, पड़ोसी दंपती के विरोध करने पर कर दी मारपीट

युवती ने जनसुनवाई में यह भी शिकायत की

नंदिनी ने एसपी की जनसुनवाई में यह भी बताया था कि अब अरविंद परिहार और पूजा सोशल मीडिया पर उनकी फर्जी अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहे हैं। ये सब उनके परिवार को भी भेजी जा रही है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अरविंद ने कहा था कि अगर वह उसके पास वापस नहीं आई तो उसे जान से मार देगा।

नंदिनी ने आरोप लगाया था कि अरविंद उनके सहयोग करने वाले परिवारजनों को भी परेशान कर रहा है। सोशल मीडिया पर किसी भी पुरुष के साथ उनकी फोटो देखकर अश्लील टिप्पणियां करता है। नंदिनी ने पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की थी।

Satna Kisan Samvad: हंगामे के चलते शिवराज का कार्यक्रम रद्द,कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प,बोले-सरकार जनता की आवाज से डरी

Shivraj Chouhan Vs Congress

Shivraj Chouhan Vs Congress: एमपी के सतना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले कांग्रेसियो ने हंगामा कर दिया। उनकी पुलिस से जमकर झड़प हो गई। कांग्रेस ने खाद संकट को लेकर शिवराज सिंह के घेराव और काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था। हंगामा बढ़ने की आशंका को देखते हुए केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

accused arrested university police station Gwalior Gwalior shooting Incident Gwalior firing incident Roop Singh Stadium firing woman shot in Gwalior police encounter Gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें