Gwalior Sex-Racket: ग्वालियर में एक स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने ‘द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी’ नामक स्पा सेंटर पर छापेमारी कर छह महिलाओं और दो ग्राहकों समेत कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया।
यह स्पा सेंटर पटेल नगर स्थित एसपी ऑफिस के पास संचालित हो रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल फोन, हिसाब-किताब की डायरी और नगद राशि भी बरामद की है।
सूचना के बाद कार्रवाई
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना की पुष्टि के लिए क्राइम ब्रांच एएसपी कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा, जिसने जानकारी की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की।
ग्वालियर : स्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 6 युवतियां गिरफ्तार,
आरोपियों से की जा रही पूछताछ#Gwalior #spacenter #sexracket #mpnews pic.twitter.com/XRC0TbHfvq— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 13, 2025
छापेमारी में मिले 12 केबिन
पुलिस ने स्पा सेंटर (Gwalior Sex-Racket) में छापेमारी के दौरान 12 केबिन पाए, जिनमें अवैध गतिविधियां चल रही थीं। मौके पर छह महिलाएं और दो ग्राहक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके से मैनेजर और संचालक को भी हिरासत में लिया। गिरफ्तार महिलाओं में एक बंगाल, एक दिल्ली, एक आगरा, एक मथुरा, और दो ग्वालियर की निवासी हैं। इन महिलाओं ने ग्राहकों से 1,000 से 5,000 रुपये में कैश और ऑनलाइन डीलिंग कर रही थीं।
मानव तस्करी की आशंका
पुलिस ने बताया कि स्पा सेंटर में अलग-अलग जगहों की महिलाओं की मौजूदगी से मानव तस्करी की आशंका जताई जा रही है। गिरफ्तार मैनेजर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वह मुंबई का निवासी है और 25,000 रुपये प्रति माह पर यहां नौकरी कर रहा था। स्पा सेंटर को प्रतेश चौरसिया नामक व्यक्ति ने किराए पर लिया था।
स्थानीय पुलिस को ‘महीना’ देने का दावा
मैनेजर ने खुलासा किया कि स्पा सेंटर के कर्मचारी ग्राहकों को यह भरोसा दिलाते थे कि वे स्थानीय पुलिस को नियमित ‘महीना’ देते हैं, जिससे कोई खतरा नहीं है। यही कारण है कि पुलिस की इस कार्रवाई में स्थानीय थाना पुलिस को शामिल नहीं किया गया था।
स्पा सेंटर की आड़ में अवैध गतिविधियां
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर ग्राहकों से 1,000 से 5,000 रुपये वसूले जाते थे। मैनेजर ने बताया कि यह स्पा सेंटर चार महीने से चल रहा था और कुछ ही दिनों में इसका ठिकाना बदलने की योजना थी। स्पा सेंटर में दिन के समय अधिक भीड़ रहती थी, जबकि रात में कम ग्राहक आते थे।
महिला पुलिस की सक्रियता
छापेमारी (Gwalior Sex-Racket) के दौरान महिला पुलिसकर्मियों की टीम ने कॉलगर्ल्स को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई। भागने की कोशिश कर रही महिलाओं को पकड़कर महिला थाने भेजा गया। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं से उनके ठहरने की जगह और संबंधित दस्तावेजों की जानकारी ली।
पूछताछ जारी
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिलाओं को किन एजेंटों के माध्यम से यहां लाया गया था। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
ग्वालियर पुलिस की इस कार्रवाई ने शहर में हलचल मचा दी है। पुलिस इस मामले में और भी खुलासे करने की उम्मीद कर रही है।
ये भी पढ़ें:CM मोहन यादव का बड़ा बयान: MP के इन इलाकों में होगी शराबबंदी, मुख्यमंत्री बोले- जल्द ही फैसला लेंगे