हाइलाइट्स
- ग्वालियर में मासूम की मौत का गुनहगार ऑटो ड्राइवर दोषी साबित
- उसे 3 साल की सजा हुई है और कोर्ट ने 5 हजार रु जुर्माना भी लगाया
- बहन ने कोर्ट में कहा है ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे थे
Gwalior School Auto Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक स्कूली बच्चे की मौत के संबंध में अपर सत्र न्यायालय ने ऑटो चालक को दोषी करार दिया है। ऑटो चालक का नाम कमल प्रजापति है, जिसको 3 साल की सजा हुई है और इसके साथ ही कोर्ट ने 5 हजार रु जुर्माना भी लगाया है।
घटना 19 नवंबर 2018 की है, दिन सोमवार था। MP07-RA1756 बजाज कंपनी की मैक्सिमा ऑटो अपनी क्षमता से अधिक 19 बच्चों को स्काई लार्क पब्लिक स्कूल से लेकर घर जा रही थी। इस ऑटो में अपनी बहन के साथ सूरज भी बैठा था। घर पहुंचने से पहले ही सूरज ऑटो से गिर गया जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: BSNL New Plan: BSNL ने मचाया तहलका, ₹151 में मिलेगा पूरा एंटरटेनमेंट पैक, Jio और DTH कंपनियों की बढ़ी टेंशन
डॉक्टरों ने सुरज को मृत घोषित कर दिया
घटना की सूचना ऑटो में बैठे स्कूली शिक्षक सत्यपाल ने बच्चे के परिजनों को दी, बताया सूरज घर आते वक्त ऑटो से गिरा है और उसे चोट आई है, आनन- फानन में माता पिता-शिक्षक उसे अस्पताल लेकर पहुंचे प्राथमिक इलाज होने पहले ही डॉक्टरों ने सुरज को मृत घोषित कर दिया।
न्यायालय ने शिक्षक सत्यपाल को बरी किया
बच्चे की मौत के शोक में व्याप्त पिता अशोक नरवरिया महाराजपुरा थाने पहुंचे और ऑटो चालक समेत शिक्षक सत्यपाल के खिलाफ मामला दर्ज कराया। न्यायालय ने शिक्षक सत्यपाल को बरी कर दिया लेकिन ड्राइवर को ऑटो चलाने और क्षमता से अधिक बच्चे बिठाने के आरोप में चालक को दोषी पाया।
यह भी पढ़ें: Shahdol Brick Scam: अजब एमपी में फिर गजब कारनामा, 2500 ईंटों के लिए डेढ़ लाख का बिल, 2 पेज की फोटोकॉपी के दिए 4 हजार
बहन बोली- भेड़ बकरी की तरह बच्चे ठूंसे
कोर्ट में गवाही देने के दौरान सूरज की बहन ने कोर्ट को बताया कि ड्राइवर ने ऑटो में बच्चों को भेड़ बकरियों की तरह भरा था। उसमें शिक्षक सत्यपाल भी बैठे थे। इसके चलते कोर्ट ने ड्राइवर कमल प्रजापति को 3 साल की सजा सुनाई है। मासूम की मौत से आहत अभिभावकों ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई भी ड्राइवर या स्कूल प्रबंधन बच्चों की जान से खिलवाड़ करने से पहले सौ बार सोचे।
Tank Cleaning Accident: अकबरपुर में बड़ा हादसा, शौचालय टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत
Tank Cleaning Accident: उत्तर प्रदेश के अकबरपुर (Akbarpur) कस्बे में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूर अंदर उतरे। टैंक में जहरीली गैस होने के कारण उनका दम घुटने लगा। कुछ ही देर में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें