Gwalior Road Accident: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। हाई-वे पर बाइक से जा रहे दो दोस्तों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी दी। जिससे एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। हादसे के बाद कार चालक फरार है। घटना शनिवार रात की बताई गई है।
बाइक सवार को कार ने पीछे से मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त हाईवे पर बने ढाबे से खाना खाकर लौटकर रहे थे। इसी दौरान पनिहार इलाके के पास एक अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस हाईवे पर घटना स्थल के दोनों तरफ के CCTV कैमरे खंगाल रही है।
रोड क्रॉस करते समय हुआ हादसा
मुरैना के रिठौरा के रहने वाले कादर खान (28) पुत्र अलियार खान ठेकेदार हैं। वह मकान निर्माण के ठेके लेता हैं। वह अपने दोस्त आमीर खान पुत्र अन्नू खान के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए हाईवे स्थित रवि होटल पर गए थे। खाना खाने के बाद वह बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क क्रॉस कर रहे थे, तभी वाहन चालक काफी तेजी से आया और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कादर और आमीर खान हवा में उछले और सिर के बल सड़क पर गिर पड़े। इसी समय तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। घटना के बाद कादर की हालत बेहद नाजुक थी। उसके ऊपर से टक्कर मारने वाले वाहन का पहिया गुजर गया था।
घायल युवक की हालत गंभीर
पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है, जहां कादर को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि आमिर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल घायल युवक कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।
कुछ देर पहले ही आया था कादर की पत्नी का कॉल
बताया जा है कि हादसे से पहले जब वह ढाबे पर खाना खा रहे थे। तब कादर की पत्नी सन्नो का कॉल आया था और बताया कि दोनों बेटे आर्यन 6 साल और आहिद 3 साल उनका इंतजार हैं। कॉल आने पर उसने खाने का पेमेंट किया और घर जाने के लिए निकला, लेकिन कुछ पलों में ही यह हादसा हो गया।
CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस
आरोपी वाहन की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस टीम हाईवे पर लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है, जिससे आरोपी वाहन का पता चल सके। पुलिस पनिहार में आगे टोल पर भी CCTV कैमरे चेक करा रही है।
ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव: ये हैं टॉप 10 निवेशक, Renewable Energy में ये कंपनियां लगाएंगी पैसा
पुलिस ने क्या बताया?
पनिहार थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि मृतक का एक साथी घायल है। अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट कर इंदौर की महिला से ₹46 लाख की ठगी: मदरसे के खाते में भेजे पैसे, मदरसा प्रबंधक और साथी UP से गिरफ्तार