Advertisment

प्रोफेसर देर रात करता है अश्लील मैसेज:MP की यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ SP ऑफिस पर किया प्रदर्शन

Gwalior Professor Harassment Case: ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Professor Harassment Case

Gwalior Professor Harassment Case: ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर छात्राओं ने छेड़छाड़ और अश्लील मैसेज भेजने के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर शनिवार, 5 अप्रैल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

Advertisment

प्रोफेसर छात्राओं से करता है अश्लील हरकतें

छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. साजन मैथ्यू उन्हें देर रात आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज भेजते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बार अभद्र भाषा का प्रयोग और अश्लील हरकतें भी की हैं। बताते हैं पीड़ित छात्राएं इस संबंध में कुलपति और कुलसचिव से भी शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सिर्फ विभागीय जांच की बात कहकर मामला टाल दिया गया।

प्रोफेसर की पत्नी एडिशनल एसपी इसलिए कार्रवाई नहीं

प्रदर्शन के दौरान ABVP कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोफेसर की पत्नी खुद पुलिस विभाग में एडिशनल एसपी हैं, इसलिए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही। संगठन का कहना है कि यह न्याय के साथ खुला अन्याय है और पुलिस प्रोफेसर को बचाने की कोशिश कर रही है।

एडिशनल एसपी लाल कृष्णचंदानी ने प्रदर्शन के बाद बयान दिया कि मामले की जांच चल रही है और विभागीय रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: अब रोजाना चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस: ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर रेल मंत्री वैष्णव ने लगाई मुहर

ABVP ने दी चेतावनी

वहीं ABVP ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

MP में भेष बदलकर चोरी: छतरपुर में पुलिस चोर का ड्रेसअप देखकर दंग रह गई, जानें बदमाश की करतूत

Advertisment

Chhatarpur News

Chhatarpur News: चोर वारदातों को अंजाम देने के लिए कई यतन करते हैं। अब देखिए मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पुलिस ने कत्थे ऐसा चोर चढ़ गया, जो चोरी के लिए महिलाओं के कपड़े पहनकर दुकानों में वारदात करता है। उसका सीसीटीवी फुटेज देखकर एक मर्तबा पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज चोर को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....

MP news Gwalior News mp university news Gwalior Professor Harassment Case ABVP Protest Raja Man Singh Tomar sangeet University Gwalior Dr. Sajan Mathew Controversy Gwalior Girls Harassment Allegation Police Protection to Accused Professor ABVP Demands FIR Against Professor sangeet University Gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें