Advertisment

Gwalior Acid Attack Threat: सिरफिरे छात्र ने लेडी प्रोफेसर को दी एसिड अटैक की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्वालियर में लॉ कॉलेज की महिला प्रोफेसर को एसिड अटैक की धमकी के मामले में कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी छात्र दुष्यंत सागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानें मामला

author-image
Vikram Jain
Gwalior Acid Attack Threat: सिरफिरे छात्र ने लेडी प्रोफेसर को दी एसिड अटैक की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

हाइलाइट्स

  • महिला प्रोफेसर को धमकाने वाल छात्र गिरफ्तार।
  • एसिड अटैक और बदनाम करने की दी थी धमकी।
  • प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया।
Advertisment

Gwalior Professor Acid Attack Threat Student Arrest: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक लॉ कॉलेज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कॉलेज में पढ़ाने वाली एक महिला प्रोफेसर को एसिड अटैक और बदनाम करने की धमकी देने वाले स्टूडेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र एकतरफा प्रेम में इस कदर अंधा हो गया था कि उसने प्रोफेसर से अनैतिक संबंध बनाने की मांग तक कर डाली।

लॉ कॉलेज के छात्र ने पहले प्रोफेसर से ₹35,000 उधार लिए थे। जब महिला प्रोफेसर ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। उसने न केवल शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया, बल्कि मना करने पर एसिड अटैक कर चेहरा खराब करने की धमकी भी दी। घबराई प्रोफेसर ने मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1975184992893624498

जानें पूरा मामला

दरअसल, मामला मुरार थाना क्षेत्र का है। यहां लॉ कॉलेज की महिला प्रोफेसर को कॉलेज का ही छात्र ने मानसिक प्रताड़ित किया और एसिड अटैक और बदनाम करने की धमकी दे डाली। एकतरफा प्यार में पागल स्टूडेंट ने प्रोफेसर पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। जब प्रोफेसर ने इनकार कर दिया तो उसने तेजाब फेंककर चेहरा बिगाड़ने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी।

Advertisment

लॉ कॉलेज की महिला प्रोफेसर और छात्र दुष्यंत सागर एक-दूसरे को जानते थे। छात्र ने प्रोफेसर से 35,000 रुपये उधार लिए थे और जब पैसा लौटाने को कहा गया, तो वह दबाव बनाने लगा।

सरेराह रोककर दी एसिड अटैक की धमकी

पीड़िता ने बताया कि आरोपी दुष्यंत लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था। वह कई बार रास्ता रोककर गालियां देता और तेजाब फेंकने की धमकी देता रहा। करीब 8 दिन पहले उसने महिला का पीछा कर पड़ाव इलाके में सरेराह रोक लिया और जबरन संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। इसके साथ ही उसने एसिड अटैक की धमकी दी और कहा कि अगर वह शारीरिक संबंध नहीं बनाएगी तो वह उसका चेहरा तेजाब फेंककर जला देगा।

प्रोफेसर की शिकायत पर कार्रवाई

दुष्यंत की दबाव वाली हरकतें बढ़ने पर प्रोफेसर ने महिला थाने में शरण ली और खुद को सुरक्षित किया। लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर प्रोफेसर ने मुरार थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आठ दिन बाद पुलिस ने आरोपी दुष्यंत सागर को गिरफ्तार किया। उस पर धमकी देने और यौन उत्पीड़न की धाराएँ लगाई गई हैं।

Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Gwalior News Sexual harassment Gwalior Professor Acid attack threat case Student Dushyant Sagar arrested Gwalior Dushyant Sagar case College harassment Murar police Gwalior Gwalior Loaned money case Women’s safety MP Female professor threatened acid attack Gwalior woman professor threatened
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें