Advertisment

MP News: ग्वालियर शहर में प्राइम लोकेशन की 25 दुकानें लीज पर देगा नगर निगम, टेंडर में कम दामों में मिल सकती है शॉप

Gwalior Prime Location Shops Lease: ग्वालियर शहर के प्राइम लोकेशन वाली पांच प्रमुख संपत्तियों पर बनी 25 दुकानों को नगर निगम निजी हाथों में लीज पर देने जा रहा है। निगम इन दुकानों को 30 साल की अवधि के लिए लीज पर देगा।

author-image
Kushagra valuskar
MP News: ग्वालियर शहर में प्राइम लोकेशन की 25 दुकानें लीज पर देगा नगर निगम, टेंडर में कम दामों में मिल सकती है शॉप

दुकानों को लीज पर देगा नगर निगम। (फोटो-कैनवा)

Gwalior Prime Location Shops Lease: ग्वालियर शहर के प्राइम लोकेशन वाली पांच प्रमुख संपत्तियों पर बनी 25 दुकानों को नगर निगम निजी हाथों में लीज पर देने जा रहा है। निगम इन दुकानों को 30 साल की अवधि के लिए लीज पर देगा। निगम अधिकारियों के अनुसार, इन संपत्तियों को लीज पर देकर करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व निगम के खाते में आने की उम्मीद है।

Advertisment

टेंडर की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025

उपायुक्त राजस्व सुनील चौहान ने कहा कि नगर निगम स्वामित्व वाली इन दुकानों को लीज पर देने के लिए टेंडर डालने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। दुकान लेने के इच्छुक व्यक्ति नगर निगम की वेबसाइट या नगर निगम मुख्यालय सिटी सेंटर स्थित राजस्व कक्ष क्रमांक 6 से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- एमपी में मौसम का मिजाज बदला, भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर और जबलपुर समेत इन शहरों में बारिश का अलर्ट

दुकानों का विवरण

गजराराजा स्कूल के पास स्थित दुकानें

  • प्रथम तल पर 1 दुकान: 13.78 वर्ग मीटर
  • द्वितीय तल पर 8 दुकानें: 13.78 वर्ग मीटर से 17.94 वर्ग मीटर तक
Advertisment

सागर ताल मछली मंडी मार्केट स्थित दुकानें

  • भूतल पर 6 दुकानें: प्रत्येक 9.29 वर्ग मीटर

आवा महाराज की गली दाल बाजार स्थित मार्केट की दुकान

  • भूतल पर 8 दुकानें: 8.57 वर्ग मीटर से 10.8 वर्ग मीटर तक

खुर्जेवाला मोहल्ला मार्ग स्थित दुकान

  • भूतल पर 1 दुकान: 7.8 वर्ग मीटर
  • नौगजा रोड विकलांग मार्केट स्थित दुकान
  • भूतल पर 1 दुकान: 13.94 वर्ग मीटर

यह भी पढ़ें-

लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों के हक में फैसला, हाईकोर्ट ने पेंशन और अन्य सुविधाएं देने का आदेश दिया

publive-image

हाई कोर्ट की डिविजन बेंच ने लोक निर्माण विभाग में 30 साल तक काम कर चुके कार्यभारित कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य सुविधाएं देने का आदेश दिया है। यह फैसला 12 कर्मचारियों द्वारा दायर अपील पर सुनाया गया, जिसमें सिंगल बेंच के पहले के आदेश को निरस्त कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
MP news Gwalior News Gwalior prime location shops for lease Gwalior Municipal Corporation properties lease Commercial shops in Gwalior for rent Gwalior city center shops lease 2025 Gwalior Municipal Corporation tender 2025 30-year lease shops in Gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें