Advertisment

Gwalior Police News : मुरैना के बाद ग्वालियर पुलिस की दबंगई वायरल, देखें वीडियो

ग्वालियर। Gwalior Police News : इन दिनों पुलिस की दबंगई के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। मुरैना के बाद अब ग्वालियर से भी पुलिसकर्मी का बदसलूकी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यहां 2 आरक्षकों ने पहले तो होटल में खाना खाया फिर रुपए मांगने पर अभद्रता की।

author-image
Bansal News
Gwalior Police News : मुरैना के बाद ग्वालियर पुलिस की दबंगई वायरल, देखें वीडियो

ग्वालियर। Gwalior Police News : इन दिनों पुलिस की दबंगई के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। मुरैना के बाद अब ग्वालियर से भी पुलिसकर्मी का बदसलूकी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। यहां 2 आरक्षकों ने पहले तो होटल में खाना खाया फिर रुपए मांगने पर अभद्रता की।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Morena News : SI की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यहां पुलिस कर्मियों की अभद्रता यहीं नहीं रुकी। उन्होंने एसपी को भी सरेराह अपशब्द बोल दिए। जिन पुलिस आरक्षक का यह वीडियो वायरल हो रहा है, वह थाटीपुर और CSP ऑफिस में पदस्थ हैं। दोनों ही आरक्षों की इस करतूत का वीडियो सामने आया है। मामले में अब तक पुलिस अधीक्षक का बयान सामने नहीं आया है।

बिल के पैसे मांगने पर विवाद किया

होटल संचालक का आरोप है कि दोनों ही आरक्षकों ने पहले तो होटल में बैठकर खाना खाया। जब दोनो जाने लगे तो बिल के पैसे मांगने पर आरक्षकों ने विवाद शुरू कर दिया। होटल संचालक के अनुसार होटल आए दोनो ही आरक्षक नशे में धुत थे।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक होटल में हंगामा करने वाले दोनों की आरक्षक थाटीपुर थाना और सीएसपी ऑफिस में पदस्थ हैं। आरोपी आरक्षकों के नाम अजय गुर्जर और नीरज यादव बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक नवागत पुलिस अधीक्षक के लिए भी इन आरक्षकों ने सरेराह गालियां दी हैं।

यह भी पढ़ें-Upcoming cancelled trains : रेल रोको आंदोलन; बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें रद्द – रूट डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट

होटल संचालक के अनुसार पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोग पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली से परेशान है। लोगों ने इस मामले में भी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Advertisment

मुरैना में की गई थी अभद्रता

बता दें कि एक दिन पहले ही मुरैना से भी पुलिस की अभद्रता का एक वीडियो सामने आया था। यहां एक छात्र से SI राजकुमार चाहर की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसमें नशें में धुत SI छात्र के शर्ट की कॉलर पकड़कर धमका रहे थे। छात्र पटवारी की परीक्षा देकर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें-  Most Expensive Train Of India : यह है भारत की सबसे महंगी ट्रेन, किराया और सुविधाएं सुन उड़ जाएंगे होश, देखें तस्वीरें

छात्रा के पिता सर्वेश सिंह ने बताया कि उसका पुत्र शैलेन्द्र भोपाल में पटवारी की परीक्षा देने के लिए गया था। यहां पारीक्षा देने के बाद वह ट्रेन से वापस आया रेलवे स्टेशन के बाहर एसआई राजकुमार चाहर ने शैलेंद्र और उसके दोस्त के साथ शराब के नशे में अभद्रता की। धारा-151 के तहत दोनों पर केस भी बना दिया।

Advertisment

Gwalior Police bullying gwalior police news Gwalior Police viral after Morena Gwalior Police viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें