/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Police.webp)
Gwalior Police: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कॉन्स्टेबल की पत्नी की 5वीं मंजिल से गिरकर जान चली गई। घटना गुरुवार शाम की है। महिला को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। युवती के पिता ने दामाद पर मर्डर का आरोप लगाया है। मृतक युवती के पिता ने कहा कि कॉन्स्टेबल दामाद ने बेटी को बालकनी से जानबूझ कर फेंका।
कॉन्स्टेबल ने अलग-अलग दे रहा बयान
जानकारी के मुताबिक, आरती राठौर ग्वालियर के सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी में रहती थी। आरती का पति दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल है। घटना के बाद रात में दिलीप ने बताया कि आरती ने मल्टी की छत से छलांग लगा दी है। मायके जाने से मना करन पर, उसने यह कदम उठाया है।
पुलिस ने बताया, शुक्रवार को महिला के पति के बयान लिए, जिसमें उसने बताया कि वह छत से गिर गई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। वहीं, जब आरती के परिजन ने दिलीप से घटना के बारे में पूछा तो उसने कहा, मैं नीचे था, आरती छत पर सेल्फी ले रही थी। उसी दौरान वो नीचे गिर गई।
[caption id="attachment_744200" align="alignnone" width="904"]
काॅन्स्टेबल दिलीप राठौर।[/caption]
आरती के पिता ने कहा, बालकनी में खून के धब्बे
इसके बाद आरती के पिता रामरूप का आरोप है कि मल्टी की बालकनी पर खून के धब्बे हैं। जो यह बताते हैं कि दिलीप ने आरती से मारपीट की और बालकनी से फेंककर उसकी हत्या कर दी। रामरूप का यह भी आरोप है कि दिलीप को दूसरी शादी में 15 लाख रुपए मिल रहे थे, इसलिए वो बेटी को मारने की फिराक में था और आए दिन मारपीट करता रहता था।
पुलिस पहुंची तो फ्लैट पर ताला मिला
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को महिला के मल्टी से कूदने की सूचना मिली तो टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची। यहां कॉन्स्टेबल दिलीप राठौर के फ्लैट पर ताला लगा था। दोनों के दो बच्चे हैं, वे भी घर पर नहीं मिले। बताते हैं वे सभी अस्पताल पहुंच गए थे।
पुलिस ने महिला के कॉन्स्टेबल पति के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अब मामले में पुलिस मल्टी में रहने वाले अन्य लोगों से पूछताछ करेगी। आरती और दिलीप की शादी 2017 में भिंड में हुई थी। दोनों के बेटी निधि (6) और बेटा विहान (2) है। आरती का मायका दिल्ली में है।
मौत से पहले आरती ने पिता से मारपीट की शिकायत की थी
आरती के पिता रामरूप ने बताया कि दिलीप आए दिन दहेज को लेकर बेटी से मारपीट करता था। हम बच्चों का आपसी विवाद समझकर दोनों को साथ रहने के लिए कहते थे। दिलीप की जब ओरछा में ड्यूटी थी, तब बेटी ने थाने में उसकी शिकायत भी की थी। गुरुवार शाम को आरती ने फोन कर बताया था कि दिलीप उसके साथ मारपीट कर रहा है। उसे बचा लो।
ये भी पढ़ें: UP Crime: गोरखपुर में दो भाइयों की गला रेतकर हत्या, रस्सी से बांध दिए हांथ पैर, मुंह में ठूंसा था कपड़ा
रात 8 बजे फोन आया कि आरती छत से गिर गई
आरती के परिजन स्वतंत्र सिंह राठौर ने बताया, मेरे पास आरती का दोपहर 3 बजे फोन आया। उसने पापा से बात कराने के लिए कहा था। मैंने उसके पापा को कॉन्फ्रेंस में लेकर बात कराई। वह फोन पर रो रही थी। उसने पिता से कहा कि दिलीप मारपीट कर रहा है, लेकिन पिता ने पति-पत्नी का झगड़ा समझकर बात को गंभीरता से नहीं लिया। रात 8 बजे किसी का दोबारा फोन आया और जिसने आरती के छत से गिरने की जानकारी दी।
पिछले साल भी दिलीप की मारपीट से तंग आकर रामरूप आरती को दिल्ली ले गए थे। उसके बाद करीब 6 महीने बाद समझाकर वापस ससुराल भेज दिया था। तब भी वह ससुराल जाने के लिए राजी नहीं थी।
मोहन यादव कैबिनेट के बड़े फैसले: 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी पर मुहर, विशेष परिस्थितियों में मंत्री कर सकेंगे तबादले
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BANSAL-NEWS-12-750x466.webp)
MP Cabinet Meeting Decisions: मध्यप्रदेश के महेश्वर में आज 24 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में पहली डेस्टिनेशन कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक नर्मदा किनारे स्थित नर्मदा रिट्रीट में आयोजित हुई, जिसे अहिल्याबाई किले की थीम पर सजाया गया है। महेश्वर में हो रही यह ऐतिहासिक बैठक (MP Cabinet Meeting Decisions) देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती वर्ष को समर्पित की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें