Gwalior Police Constable Rape Case: ग्वालियर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अनमोल त्रिपाठी पर मुरैना में पदस्थ महिला जेल प्रहरी ने रेप का आरोप लगाया है। जेल प्रहरी के अनुसार शादी का वादा कर कई बार आरक्षक ने दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि कई बार अनमोल ने उसे अपने पुलिस लाइन स्थित घर पर बुलाकर रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज लिया गया है। आरोपी फरार है और पुलिस जांच में जुटी है।
पीड़िता के अनुसार, हाल ही में जब महिला जेल प्रहरी ने अनमोल से शादी के लिए कहा तो उस इनकार कर दिया। घटना दिसंबर 2024 से लेकर 8 अगस्त 2025 के बीच की है।
पुलिस जवान पर धमकी देने का आरोप
पुलिस के एक जवान ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की, तो वह उसे बदनाम कर देगा। परेशान होकर महिला ने मंगलवार को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जैसे ही एफआईआर हुई, आरक्षक घर से भाग गया। पुलिस आरोपी की खोज में जुटी है।
26 जनवरी की परेड रिहर्सल में हुई थी मुलाकात
ग्वालियर की 26 साल की एक महिला जेल प्रहरी है। फिलहाल वह मुरैना जिले में तैनात है। 26 जनवरी 2025 की परेड रिहर्सल के लिए वह दिसंबर 2024 में भोपाल गई थी। वहां ग्वालियर पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक अनमोल त्रिपाठी से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। अनमोल ने जेल प्रहरी का नंबर ले लिया और फिर उनकी बातचीत शुरू हो गई। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
पुलिस लाइन के क्वार्टर में किया रेप
सिपाही ने महिला को बताया कि वह उससे शादी करने की इच्छा रखता है। उसने अपने परिवार को भी यह बात बता दी है कि उसे वह पसंद है। महिला, जो जेल की प्रहरी है, उसे भी सिपाही अनमोल पसंद था। इसके बाद 6 अप्रैल 2025 को आरक्षक ने महिला जेल प्रहरी को अपने पुलिस लाइन के क्वार्टर में बुलाया। वहां उसने उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए, और जब महिला ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने कहा कि हम तो जल्दी शादी करने वाले हैं।
कई बार रेप के बाद शादी से मना किया
महिला ने जेल प्रहरी के रूप में शिकायत में बताया कि 6 अप्रैल को हुई घटना के बाद सिपाही उसे बार-बार क्वार्टर पर बुलाकर शारीरिक संबंध बनाता था और हर बार यही कहता था कि हम तो एक तरह से पति-पत्नी हैं। जब महिला ने इसका विरोध किया और शादी के लिए दबाव डाला, तो 5 अगस्त को आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया।
वह मुरैना से ग्वालियर स्टेशन पहुंची तो वहां अनमोल पहले से ही मौजूद था। उसने फिर पुलिस लाइन क्वार्टर जाने के लिए कहा, जब महिला प्रहरी ने मना किया तो सिपाही ने कहा कि वहीं बैठकर पूरी योजना बनाएंगे। जब महिला वहां पहुंची तो उसने फिर शारीरिक संबंध बनाए और उसके बाद कह दिया कि वह अब उससे शादी नहीं करेगा।
बाबा के दरबार में लगाई अर्जी
इस मामले में पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपी, महिला जेल प्रहरी से पीछा छुड़ाने के लिए भिंड के एक बाबा के दरबार और बागेश्वर धाम में भी अर्जी लगा चुका है। फिलहाल पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन मामले की जांच में यह पहलू भी सामने आया है। पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें: Archana Tiwari Missing Case: मिल गई अर्चना तिवारी, यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद, 20 अगस्त को भोपाल लाएगी रेलवे पुलिस
पुलिस ने क्या कहा ?
एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि मुरैना में तैनात एक महिला जेल प्रहरी ने एक पुलिस आरक्षक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला थाना में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार है। उसे जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।
Jabalpur Sexual Harassment Case: स्वाधार गृह के इंचार्ज की कलेक्टर से शिकायत, दिव्यांग बोली- अश्लील हरकतें करता है
Jabalpur Sexual Harassment Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर के स्वाधार आश्रय गृह में रहने वाली लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। एक परेशान दिव्यांग ने मंगलवार, 19 अगस्त को सीधे कलेक्टर दीपक सक्सेना से मामले की शिकायत की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…