हाइलाइट्स
- ग्वालियर में शादी में पुलिस जवान की करतूत।
- नशे में पुलिस जवान ने कट्टे से किया फायर।
- दूल्हे की बहन को लगे छर्रे, हालत गंभीर।
Gwalior wedding Firing Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादी समारोह में पहुंचे पुलिस जवान ने कट्टे से फायर कर दिया। नशे की हालत में किए गए फायर से दुल्हे की 10 साल की बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया है। अब मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शादी समारोह में पुलिस जवान की करतूत
यह सनसनीखेज मामला हजीरा थाना क्षेत्र से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां राजीव आवास योजना की मल्टी में चल रहे शादी समारोह चल रहा था, शादी में पहुंचे पुलिसकर्मी सरदार सिंह की लापरवाही के कारण कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई। शादी में आए जवान ने नशे की हालत में कट्टे से फायर कर दिया। फायर के छर्रे लगने से दूल्हे की बहन गंभीर रुप से जख्मी हो गई।
बगैर बुलाए शादी में पहुंचा पुलिस जवान
जानकारी के अनुसार हजीरा थाना में पदस्थ सैनिक सरदार सिंह शादी में पहुंचा था, जिसने कट्टा से फायर कर दिया। जिसके बाद पास खड़ी 10 साल की डोली सिकरवार कट्टे से निकले गन पाउडर की चिंगारी में झुलस गई। छर्रे लगते ही वह जोर से चिल्लाई। परिजन का आरोप है कि बच्ची को छर्रे लगे हैं। जबकि मामले में पुलिस ने कहना है कि बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में छर्रे लगने की पुष्टि नहीं हुई है।
शादी समारोह में चली गोली
बताया जा रहा है कि पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली डोली सिकरवार अपने भाई की शादी की शामिल हुई थी। मंगलवार की रात शादी में वह अन्य बच्चों के साथ थी, शादी में परिवार के लोग रिश्तेदार और अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान हजीरा थाने में तैनात पुलिस जवान सरदार सिंह की शादी में एंट्री हुई। पुलिस जवान सरदार सिंह ने नशे की हालत में कट्टा लेकर पहुंचा था और अचानक फायर कर दिया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस जवान सरदार सिंह नशे की हालत में शादी में पहुंचा था। उसी दौरान उसने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे पास में खड़ी डोली चीख उठी। जब बच्ची को देखा तो उसका चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ था। इसके बाद बच्ची को तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।
बच्ची के चेहरे पर लगे छर्रे
डोली की मां रेखा सिकरवार का आरोप है कि सरदार सिंह ने नशे में कट्टे से फायर किया जिससे निकले छर्रे बच्ची का चेहरा जला है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस के जवान सरदार सिंह से कोई संबंध नहीं है, उन्हें शादी में भी नहीं बुलाया गया था।
मेडिकल जांच में छर्रे लगने की पुष्टि नहीं
हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि जवान सरदार सिंह शादी समारोह में शामिल हुआ था और उसने कट्टे से फायरिंग की। फायर से बच्ची घायल हुई है। थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मेडिकल जांच में छर्रे लगने की पुष्टि नहीं हुई है, केवल बच्ची के झुलसन की बात सामने आई है।
जवान को बचा रही है पुलिस
डोली के परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस अपने जवान को बचाने की कोशिश कर रही है। परिजनों ने मांग की है कि इस गैर-जिम्मेदार हरकत पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसा कोई हादसा दोहराया न जाए। फिलहाल बच्ची का इलाज अस्पताल में जारी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।