Advertisment

Gwalior Plane Landing: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बोइंग प्लेन को लैंडिंग के दौरान लगा झटका, घबराए यात्री, बोले-क्रैश से बचा

Gwalior Plane Landing: ग्वालियर एयरपोर्ट पर बोइंग प्लेन हादसे का शिकार होते-होते बच गया। प्लेन को लैंडिंग के दौरान झटका लगा। यात्री घबरा गए।

author-image
Rahul Garhwal
Gwalior plane landing Bangalore flight hindi news

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर एयरपोर्ट पर हादसा टला
  • एयर इंडिया के बोइंग प्लेन को झटका
  • झटका लगने से घबराए यात्री
Advertisment

Gwalior Plane Landing: ग्वालियर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोइंग प्लेन को लैंडिंग के दौरान तेज झटका लगा। प्लेन रनवे को छूने के बाद दोबारा टेक ऑफ हो गया। करीब 2 मिनट बाद सुरक्षित लैंडिंग हुई। झटका लगने से यात्री घबरा गए। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और एयरलाइन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

फ्लाइट में सवार थे 160 यात्री

एयर इंडिया के बोइंग प्लेन में 160 यात्री सवार थे। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और एयरलाइन पर लापरवाही का आरोप लगाया। यात्रियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सामूहिक लिखित शिकायत दी।

यात्री बोले-क्रैश होने से बचा

प्लेन में सवार करीब 160 यात्रियों का कहना है कि लैंडिंग के दौरान ये झटका बड़ी दुर्घटना में बदल सकता था। यात्रियों ने इसे जान से खिलवाड़ बताते हुए कहा कि प्लेन क्रैश होने से बचा है। उन्होंने कहा कि बाद में सिर्फ आरती और आर्थिक मदद ही होती।

Advertisment

[caption id="attachment_878598" align="alignnone" width="998"]Gwalior Aiport ग्वालियर एयरपोर्ट[/caption]

एयरपोर्ट अथॉरिटी को सामूहिक लिखित शिकायत

प्लेन के रनवे से टकराने से झटका लगा तो यात्री घबरा गए। उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा किया और फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सामूहिक लिखित शिकायत दी।

ये खबर भी पढ़ें: SIP निवेश से कैसे बनें करोड़पति? जानिए पूरा कैलकुलेशन और टॉप म्यूचुअल फंड विकल्प

Advertisment

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी सफाई

ग्वालियर एयरपोर्ट पर यात्रियों की शिकायत पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना को सामान्य बताया। एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि कई बार लैंडिंग के दौरान झटका लग सकता है, ये कोई तकनीकी खराबी नहीं है। ग्वालियर एयरपोर्ट डायरेक्टर एके गोस्वामी ने बताया कि प्लेन पूरी तरह सुरक्षित था। 30 मिनट बाद प्लेन बेंगलुरू के लिए रवाना हुआ और सुरक्षित पहुंच भी गया।

MP Congress District Presidents: कांग्रेस जिलाध्यक्षों का ऐलान, भोपाल के पूर्व अध्यक्ष मोनू नाराज, रविवार को प्रदर्शन करेंगे

MP Congress District Presidents: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 71 नए जिला और शहर अध्यक्षों की घोषणा की। भोपाल में प्रवीण सक्सेना और इंदौर में चिंटू चौकसे को अध्यक्ष बनाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
gwalior airport Gwalior plane landing plane jolted at Gwalior airport Bangalore flight jolted Gwalior plane landing problem Gwalior plane landing hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें