Advertisment

Train Stopped: ग्वालियर में ग्रामीणों ने पैसेंजर को रोका, दोरार गांव के पास रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने से रास्ता बंद

Gwalior Train Stopped: ग्वालियर में ग्रामीणों ने पैसेंजर को रोका, दोरार गांव के पास रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने से रास्ता बंद, लोग परेशान Gwalior passenger train stopped Railway Under Bridge Water filled Dorar village mp hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Train Stopped

Gwalior Train Stopped

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर-बीना पैसेंजर को ग्रामीणों ने रोका
  • दोरार गांव के रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने से रास्ता बंद
  • जलभराव से ग्रामीणों का आवागमन हुआ बंद, परेशानी
Advertisment

Gwalior Train Stopped: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के दोरार गांव के पास मंगलवार, 22 जुलाई को ग्रामीणों ने ग्वालियर-बीना पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। ग्रामीण यहां रेलवे अंडर ब्रिज में पानी भरने से परेशान हैं। उनके आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। कई बार संबंधित अफसरों के परेशानी बताई, लेकिन समस्या का हल नहीं होने पर आज उन्होंने पैसेंजर ट्रेन को करीब 45 मिनट तक रोके रखे। इससे ट्रेन करीब एक घंटा लेट हो गई।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1947644984011985232

रेलव अंडरब्रिज में जलभराव से ग्रामीण परेशान

ग्वालियर के मोहना थाना क्षेत्र के दोरार गांव के आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोग रेलवे अंडरब्रिज में लगातार हो रहे जलभराव से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश होते ही अंडरब्रिज में दो फीट तक पानी भर जाता है, जिससे पैदल और वाहनों से निकलना पूरी तरह से बंद हो जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि अंडर ब्रिज में पानी भरने से आवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है। हालात इतने खराब हैं कि कई बार बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Railway Job Fraud: इंजीनियरिंग छात्र को नौकरी का झांसा देकर 3 लाख ठगे, आरोपी ने रेलवे में भर्ती कराने इंटरव्यू लिया

ग्रामीणों के प्रदर्शन से ट्रेन एक घंटा लेट हुई

अंडरब्रिज में पानी भरने के कारण मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ग्वालियर से बीना जा रही पैसेंजर ट्रेन को दोरार गांव के पास रोक दिया। ग्रामीण लाल रंग का कपड़ा लेकर ट्रैक पर खड़े हो गए। जिसके बाद पायलट को ट्रेन रोकनी पड़ी। खबर मिलते ही झांसी से रेलवे और स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को समस्या के हल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ट्रैक से ट्रेन रवाना हुई। इस पूरे घटनाक्रम में पैसेंजर करीब एक घंटा लेट हो गई।

ये भी पढ़ें: Bhopal Power Cut: भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में होगी बिजली कटौती, इस्ट, नॉर्थ और कोलार के कई क्षेत्र होंगे प्रभावित

Advertisment
railway news IRCTC rail news train stopped Gwalior passenger train stopped Railway Under Bridge Water filled Dorar village
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें