/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gwalior-Pandit-Dhirendra-Krishna-Shastri-i-love-mohammad-statement-2025-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले-I Love मोहम्मद कहने में बुराई नहीं।
- ग्वालियर में कहा- सर तन से जुदा का नारा बर्दाश्त नहीं होगा।
- भगवान राम, लक्ष्मण, सीता के पुतले जलाने पर जताया विरोध।
I Love Mohammad Controversy Dhirendra Shastri Statement 2025: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 'आई लव मोहम्मद' पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही उन्होंने भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता के पुतले जलाने की घटना पर तीखी निंदा की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व फांसी की मांग की। POK वासियों से भारत वापसी करने की अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान अब पीओके को संभाल नहीं पा रहा।
शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ‘आई लव मोहम्मद’ जैसे भावों में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर कोई ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे लगाएगा, तो उसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता।"
सर तन से जुदा का नारा बर्दाश्त नहीं...
ग्वालियर में मीडिया से चर्चा में करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “आई लव मोहम्मद” कैम्पेन में कोई बुराई नहीं है, ठीक वैसे ही जैसे “आई लव महादेव जी” में कोई बुराई नहीं है। ‘आई लव महादेव’ कहना आस्था का प्रतीक है, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि “सर तन से जुदा कर देंगे” जैसा नारा कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। (I Love Mohammad campaign)
भगवान के पुतले जलाने पर भड़के शास्त्री
तमिलनाडु में भगवान राम, लक्ष्मण और सीता के पुतले जलाए जाने की घटना पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि यह “राम के राष्ट्र” में रावण के खानदान के लोगों की हरकत है। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और फांसी की सजा दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों पर वहां की सरकार भी कार्रवाई करे। हम यह भगवान से प्रार्थना करते हैं। सबके अपने आराध्या होते हैं, किसी को भी किसी के आराध्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है।
POK वासियों से वापसी की अपील
बागेश्वर बाबा ने POK (पाक अधिकृत कश्मीर) वासियों से भारत लौटने की अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान उसे संभाल नहीं पा रहा है। यह सही समय है कि वे भारत आ जाए।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में अभी बहुत उथल‑पुथल है। हम वहां शांति के लिए हनुमानजी से प्रार्थना करते हैं और कहेंगे, यदि देश संभाल नहीं पा रहा, तो लोग भारत में घर वापसी पर विचार करें।
ये खबर भी पढ़ें...Hindu Vs Muslim: जबलपुर में मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल, हिंदुओं का भड़का आक्रोश, अरबाज अली के खिलाफ FIR
देशव्यापी पदयात्रा करेंगे धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल की तर्ज पर भारत में कथित 'जेन-जी आंदोलन' की साजिश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल धार्मिक असंतुलन पैदा करते हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि इन कृत्यों को रोकने और हिंदू समाज को जागरूक व संगठित करने के उद्देश्य से वे देशभर में पदयात्राएं करते रहेंगे।
उन्होंने अपने "हिंदू राष्ट्र" के संकल्प को दोहराते हुए बताया कि दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर लंबी एक 10 दिवसीय विशेष पदयात्रा का आयोजन 7 से 16 नवंबर तक किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनजागरण और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करना है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें