Advertisment

ग्वालियर में ढाबे पर नर्सिंग एग्जाम: छात्र बोले हमने नहीं देखा कॉलेज, दलाल ने दिलाया था एडमिशन

Gwalior Nursing Exam Dhaba: MP में नकल माफिया के जाल का खुलासा: ग्वालियर में ढाबे पर चल रहा था नर्सिंग एग्जाम, छात्र बोले हमें दलाल ने दिलाया एडमिशन

author-image
Rohit Sahu
ग्वालियर में ढाबे पर नर्सिंग एग्जाम: छात्र बोले हमने नहीं देखा कॉलेज, दलाल ने दिलाया था एडमिशन

Gwalior Nursing Exam Dhaba:  एमपी में नकल माफिया किस स्तर तक पैर जमाए हुए है। इसका नमुना ग्वालियर में देखने को मिला जहां, कुछ नर्सिंग छात्र ढाबे में बैठकर एग्जाम दे रहे थे। दरअसल, नर्सिंग छात्र संगठन ने एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें नर्सिंग छात्र एक ढाबे में प्रैक्टिकल एग्जाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। आमतौर पर लोग ढाबे पर खाना खाने के लिए जाते हैं, लेकिन ग्वालियर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुरैना की सीमा पर स्थित एक ढाबे पर जो लोग इकट्ठे हुए हैं, वे न तो पर्यटक हैं और न ही भोजन के लिए आए हैं। बल्कि, वे किसी नर्सिंग कॉलेज के छात्र हैं और यहां उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं चल रही हैं।

Advertisment
नर्सिंग छात्र संगठन बोला सीएम करेंगे मुलाकात

यह वीडियो मुरैना रोड हाईवे पर स्थित एक ढाबे का है, जो मंगलवार को रिकॉर्ड किया गया था और गुरुवार को सामने आया। वीडियो में ढाबे के बाहर GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) के दूसरे और तीसरे वर्ष के दो छात्र एप्रिन पहने हुए प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे थे। वे बिना किसी डर के कॉपी खोलकर नकल कर रहे थे। नर्सिंग छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष उपेंद्र गुर्जर ने इस मामले का खुलासा किया है। उनका कहना है कि नर्सिंग माफिया न केवल छात्रों से बड़ी रकम वसूल रहे हैं, बल्कि फर्जीवाड़े के जरिए नकल कराकर उन्हें परीक्षा में पास भी करवा रहे हैं। यह सब विश्वविद्यालय के संरक्षण में हो रहा है। उपेंद्र ने कहा कि भोपाल में दो दिन बाद मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर नकल माफिया पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में कांग्रेस नेता ने लगाई फांसी: मफलर से फंदा बनाकर की आत्महत्या, मानसिक बीमारी से थे पीड़ित
दलालों ने दिलवाया एडमिशन

छात्रों ने बताया कि दलाल के जरिए एडमिशन लिया गया था। जिला अध्यक्ष उपेंद्र ने बताया कि वह मुरैना से ग्वालियर लौट रहे थे, तभी ढाबे पर दो नर्सिंग छात्र परीक्षा देते हुए नजर आए। उन्होंने छात्रों के पास जाकर वीडियो बनाया और पूछा कि वे किस कॉलेज से हैं और ढाबे पर क्यों परीक्षा दे रहे हैं। छात्रों ने बताया कि नर्सिंग के दलाल के माध्यम से एडमिशन लिया था। उन्होंने अब तक कॉलेज नहीं देखा था। दलाल उन्हें गाड़ी से ढाबे पर उतारकर कॉपियां दे गया।

यह भी पढ़ें:  IT इंजीनियर की अचानक मौत: फरवरी में होने वाली थी शादी, डॉग को खाना देने बाहर निकला था

nursing MP Nursing College Scam Gwalior Nursing Exam Dhaba nursing is a scam gwalior nursing college scam madhya pradesh nursing scam Cheating in Dhaba Taking Practical Exam At Gwalior’s Roadside ‘Dhaba Practical Exam At Gwalior’s Roadside ‘Dhaba Practical Exam At Gwalior’s Roadside ‘Dhaba video Cheating Mafia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें