Advertisment

मामा शिवराज से एक भांजी की पुकार, मेरी साइकिल चोरी हो गई, अब चेहरे पर लौटी मुस्कान

मामा शिवराज से एक भांजी की पुकार, मेरी साइकिल चोरी हो गई, अब चेहरे पर लौटी मुस्कान Gwalior Nisha Banshkar demands CM Shivraj to get stolen bicycle vkj

author-image
deepak
मामा शिवराज से एक भांजी की पुकार, मेरी साइकिल चोरी हो गई, अब चेहरे पर लौटी मुस्कान

Gwalior News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक है। सीएम शिवराज को वैसे तो कई लोग पत्र लिखते है और उन पत्रों पर सीएम शिवराज एक्शन भी लेते है, लेकिन सीएम ​शिवराज से एक ऐसी गुहार उनकी एक भांजी ने लगाई है, जो काफी मार्मिक भी है। गुहार ऐसी है कि आपकी आंखे भी भर आएंगी। जी हां मामा की भांजी ने कहा है कि मामा जी मेरी साइकिल चोरी हो गई है... दिलवा दो मामा जी प्लीज...

Advertisment

publive-image

दरसअल, ग्वालियर की रहने वाली निशा वंशकार ने सीएम शिवराज से अपनी चोरी साइकिल दिलवाने की गुहार लगाई है। निशा कक्षा 12 की छात्रा है। निशा इस समय 12वीं कक्षा के पेपर दे रही है, लेकिन कोई उसकी साइकिल चुराकर ले गया। जिसके चलते निशा दुखी हो गई है। निशा का कहना है कि उसके पिता जी मजदूरी करते है। उसने और अपने छह भाई बहनों ने पैसे जोड़कर साइकिल खरीदी थी। निशा उसी साइकिल से स्कूल जाती थसी। लेकिन कोई बदमाश उसकी साइकिल चोरी करके ले गया।

publive-image

पुलिस ने नही सुनी निशा की गुहार

साइकिल चोरी से परेशान निशा जब पुलिस से मदद लेने पहुंची तो पुलिस ने उसे डांट कर भगा दिया। पुलिस ने उससे कहा की छोटी मोटी चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखाती है। वही निशा ने केंन्द्र अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी परेशानी बताई तो दोनों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया।

publive-image

मामा शिवराज ने लगाई गुहार

सभी जगह मदद नहीं मिलने के बाद अब निशा ने मामा शिवराज से गुहार लगाई है। निशा का कहना है। की उसे पाई पाई जोकर साइकिल खरीदी थी। साइकिल ही उसका और उसके भाई बहनो का सहारा था लेकिन कोई उसे चुरा ले गया। निशा का कहना है कि साइकिल चोरी हो जाने से उसे निंद नहीं आती है। पढ़ाई नहीं होती, मै अब कैसे इतनी दूर परीक्षा देने जाउंगी। निशा ने मामा शिवराज से गुहार लगाते हुए कहा है​ कि मामा जी मेरी साइकिल चोरी हो गई है। मैं कैसे परीक्षा देने जाउंगी, मामा जी मेरी साइकिल दिलवा दो, प्लीज मामा जी। निशा की मार्मिक पुकार सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि निशा तुम चिंता नहीं करों तुम्हारी परीक्षा से पहले तुम्हें नई साइकिल मिल जाएगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Advertisment

इसके बाद जैसे ही मामले की जानकारी प्रदेश के मंत्री भारत सिंह कुशवाह को लगी तो उन्होंने निशा को अपने आवास पर बुलाकार उसे नई साइकिल भेंट की। नई साइकिल पाकर निशा काफी खुश नजर आई।

Gwalior News ग्वालियर न्यूज़ Gwalior Nisha Banshkar Gwalior Nisha Banshkar News Nisha Banshkar Nisha Banshkar cycle Nisha Banshkar Gwalior Nisha Banshkar video Nisha Banshkar's cycle stolen Nisha Banshkar's plea ग्वालियर निशा बंशकार निशा बंशकार ग्वालियर
Advertisment
चैनल से जुड़ें