Gwalior News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक है। सीएम शिवराज को वैसे तो कई लोग पत्र लिखते है और उन पत्रों पर सीएम शिवराज एक्शन भी लेते है, लेकिन सीएम शिवराज से एक ऐसी गुहार उनकी एक भांजी ने लगाई है, जो काफी मार्मिक भी है। गुहार ऐसी है कि आपकी आंखे भी भर आएंगी। जी हां मामा की भांजी ने कहा है कि मामा जी मेरी साइकिल चोरी हो गई है… दिलवा दो मामा जी प्लीज…
दरसअल, ग्वालियर की रहने वाली निशा वंशकार ने सीएम शिवराज से अपनी चोरी साइकिल दिलवाने की गुहार लगाई है। निशा कक्षा 12 की छात्रा है। निशा इस समय 12वीं कक्षा के पेपर दे रही है, लेकिन कोई उसकी साइकिल चुराकर ले गया। जिसके चलते निशा दुखी हो गई है। निशा का कहना है कि उसके पिता जी मजदूरी करते है। उसने और अपने छह भाई बहनों ने पैसे जोड़कर साइकिल खरीदी थी। निशा उसी साइकिल से स्कूल जाती थसी। लेकिन कोई बदमाश उसकी साइकिल चोरी करके ले गया।
पुलिस ने नही सुनी निशा की गुहार
साइकिल चोरी से परेशान निशा जब पुलिस से मदद लेने पहुंची तो पुलिस ने उसे डांट कर भगा दिया। पुलिस ने उससे कहा की छोटी मोटी चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखाती है। वही निशा ने केंन्द्र अध्यक्ष और जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी परेशानी बताई तो दोनों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया।
मामा शिवराज ने लगाई गुहार
सभी जगह मदद नहीं मिलने के बाद अब निशा ने मामा शिवराज से गुहार लगाई है। निशा का कहना है। की उसे पाई पाई जोकर साइकिल खरीदी थी। साइकिल ही उसका और उसके भाई बहनो का सहारा था लेकिन कोई उसे चुरा ले गया। निशा का कहना है कि साइकिल चोरी हो जाने से उसे निंद नहीं आती है। पढ़ाई नहीं होती, मै अब कैसे इतनी दूर परीक्षा देने जाउंगी। निशा ने मामा शिवराज से गुहार लगाते हुए कहा है कि मामा जी मेरी साइकिल चोरी हो गई है। मैं कैसे परीक्षा देने जाउंगी, मामा जी मेरी साइकिल दिलवा दो, प्लीज मामा जी। निशा की मार्मिक पुकार सुनकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि निशा तुम चिंता नहीं करों तुम्हारी परीक्षा से पहले तुम्हें नई साइकिल मिल जाएगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इसके बाद जैसे ही मामले की जानकारी प्रदेश के मंत्री भारत सिंह कुशवाह को लगी तो उन्होंने निशा को अपने आवास पर बुलाकार उसे नई साइकिल भेंट की। नई साइकिल पाकर निशा काफी खुश नजर आई।
बंसल न्यूज की खबर का असर, छात्रा निशा बंशकार को मंत्री @BharatBjp11 ने भेंट की साइकिल, मंत्री के बंगले से साइकिल चलाकर घर पहुंची छात्रा@ChouhanShivraj @OfficeofSSC @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @BJP4India pic.twitter.com/J7zGaPHfdj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 12, 2023