/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Gwalior-News-रानी-लक्ष्मीबाई-की-समाधि-स्थल-पर-जाएंगी-प्रियंका-गांधी.jpg)
ग्वालियर। Gwalior News: 21 जुलाई को ग्वालियर दौरे पर आ रहीं प्रियंका गांधी सभा स्थल पर जाने से पहले रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर जाएंगीं। यहां जाकर वह एक बड़ा संदेश देने वाली हैं। दरअसल, रानी लक्ष्मीबाई को लेकर सियासत में सिंधिया परिवार पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। कांग्रेस फिर नए सिरे से इस मुद्दे को उछालने की तैयारी में है। लक्ष्मीबाई के नाम पर सिंधिया को घरेने की तैयारी की जा रही है।
इधर, प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उनके दौरे को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
बीजेपी ने दिया यह बयान
प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर बीजेपी ने बयान दिया। खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि जो दल चुनाव की राजनीति करते हैं। जनता उनपर भरोसा इसीलिए नहीं करती क्योंकि जनता के बीच में जनता का दिल जीतना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जनता को बरगलाने का काम 2018 में किया और झूठ बोलकर कांग्रेस की सरकार बना ली, लेकिन कांग्रेस ने जनता के साथ वादाखिलाफी की। 2023 में जनता विकास के नाम पर बीजेपी को वोट करेगी और एक बार फिर मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी। दौरे किसी के भी होती रहें, उनसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। चुनाव से पहले कहीं भी आते-जाते रहे कोई फर्क नहीं पड़ता चुनाव के बाद इसका महत्व रहता है..
कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी के बयान पर कांग्रेस का भी पलटवार सामने आया है। प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी ऐसे परिवार से हैं, जो शहादत का महत्व समझते हैं। प्रियंका गांधी ग्वालियर आ रही हैं और वह सबसे पहले रानी लक्ष्मी बाई समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। इसको लेकर किसी को तकलीफ नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी समाधि स्थल पर जाकर सिंधिया परिवार के खिलाफ छाती पीटती थी, लेकिन अब सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं, तो बीजेपी का डीएनए क्यों बदल गया है। यह बेहतर वही बता सकेंगे।
यह भी पढ़ें-
MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक
Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग
Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!
अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें