Advertisment

Gwalior News : मध्यप्रदेश में खुदाई के दौरान मिला 200 साल पुराना शिवलिंग

author-image
deepak
Gwalior News : मध्यप्रदेश में खुदाई के दौरान मिला 200 साल पुराना शिवलिंग

Gwalior News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उस समय सागर ताल के पास कब्रिस्तान के पास लोगों की भीड़ लग गई जब खुदाई के दौरान करीब 200 साल पुराना अति प्राचीन शिवलिंग मिला। जैसे ही शिवलिंग मिलने की खबर पूरे शहर में फैली तो वहां शिव भक्तों का तांता लग गया। लोग शिवलिंग की पूजा करने लगे। दावा किया जा रहा है कि खुदाई में मिला शिवलिंग करीब 200 साल पुराना है।

Advertisment

जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सागर ताल के सामने से एक युवक गुजर रहा था। उसी दौरान उसकी नजर रास्ते में पड़ने वाले खंडहर पर पड़ी तो उसे वहां शिवलिंग के होने का आभास हुआ। जब युवक ने उस जगह पर हाथ से सफाई की तो शिवलिंग निकला। इसके आद उसने अपने साथियों को बुलाया और उनकी मदद से शिवलिंग को खंडहर से बाहर निकाला।

जब शिवलिंग मिलने की जानकारी शहर में फैली तो एक मंदिर के पुजारी भी वहां पहुंचे और शिवलिंग की पूजा की। लेकिन एक पुजारी ने लोगों को बताया कि यह मंदिर बीते साल सड़क चौड़ीकरण के दौरान तोड़ा गया था। उस दौरान शिवलिंग पत्थरों के बीच दब गया, जिसे किसी ने हटाया नहीं, लेकिन अब युवाओं ने शिवलिंग को बाहर निकलकर स्थापित कर दिया है। शिवलिंग के दर्शन करने के लिए भ्क्तों का तांता लगा हुआ है।

Gwalior Gwalior News gwalior latest news ग्वालियर Shivling gwalior News in Hindi शिवलिंग gwalior news mp 200 year old shivling 200 साल पुराना शिवलिंग 30 kg silver shivling 53 kg silver shivling gwalior 200 year old shivling gwalior 200 year shivling Gwalior Found shivling gwalior shivling mysterious siva lingam in gwalior forest protect gyanvapi shivling rotating shivling shivling found in ghaghra shivling found in ghaghra river shivling in ghaghara shivling in gwalior shivling in gyanvapi shivling in mau shivling puja vidhi silver shivling found in mau siva temple in gwalior special shivling खुदाई में मिला शिवलिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें