Advertisment

Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला अनोखा तोहफा, गिफ्ट देख दंग रह गए सिंधिया

Gwalior News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर (Gwalior) में खटिक समाज के सम्मेलन शामिल हुए।

author-image
Bansal news
Gwalior News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला अनोखा तोहफा, गिफ्ट देख दंग रह गए सिंधिया

Gwalior News: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) शनिवार को ग्वालियर (Gwalior) में खटिक समाज के सम्मेलन शामिल हुए। यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया को खटिक समाज द्वारा अनोखा तोहफा दिया गया। खटिक समाज के लोगों ने जो तोहफा सिंधिया को दिया, उससे वो भी हैरान रह गए। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।

Advertisment

खटिक समाज से पुराना रिश्ता

उन्होंने खटिक समाज के लोगों के ओर से दिए गए इस तोहफे को स्वीकार कर लिया और फिर समाज को लौटा दिया। खटिक समाज की ओर से मिले तोहफे को अपनाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मेरा इस समाज से पुराना रिश्ता रहा है। मुझे इस समाज की ओर से जो उपहार मिला है उसे मैं सहेज कर रखूंगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सुनाए किस्से

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से समाज के साथ सिंधिया परिवार के सैकड़ों साल पुराने  रिश्तों की कहानियां भी सुनाईं। सिंधिया ने कहा कि समाज के अपने भाई-बहनों से मिलकर सुखद अनुभूति हुई। खटिक के वंशज समाज की ओर से कई कार्य किए गए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि समाज की ओर से राज्य और देश में अनेक मंदिर बनवाए गए हैं। यहीं नहीं समाज ने राज्य और देश में अनेक धर्मशालाओं और छात्रावासों का निर्माण भी कराया है। बता दें इस समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोगों की मौजूदगी थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Amit Shah in MP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे इंदौर

Rahul Gandhi Visits Cancelled: राहुल गांधी का दौरा रद्द, इससे पहले यह विजिट भी हो चुका है कैंसिल

CG Elections 2023: जेपी नड्डा की केंद्रीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन नेताओं को अहम जिम्मेदारी

Mann Ki Baat: मन की बात में PM नरेन्द्र मोदी ने कई बार किया MP का जिक्र, CM ने भी किया ट्वीट

Advertisment

IND vs WI: वेस्टइंडीज ने भारत को छह विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी, भारत की दौरे पर पहली हार

Gwalior Gwalior News Jyotiraditya Scindia Scindia ko mila anokha Gift Scindia ko mila Gift
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें