ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गांधी जूलॉजिकल पार्क में सात साल की सफेद बाघिन ‘मीरा’ ने दो शावकों को जन्म दिया है। पार्क के क्यूरेटर डॉ गौरव परिहार ने बताया कि इन शावकों के जन्म के बाद, पार्क में बाघों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। उन्होंने बताया कि मीरा ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात में दो शावकों को जन्म दिया। परिहार ने कहा कि नवजात शावकों को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशानिर्देशों के अनुसार चिड़ियाघर में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए 40 दिनों के लिए अलग-थलग रखा जाएगा कि वे किसी प्रकार के संक्रमण की चपेट में न आयें।
23 December 2024 Rashifal: सिंह राशि वालों के लिए रोमांच भरा होगा दिन, वृषभ को जीवन में मिलेगी स्थिरता, पढ़ें राशिफल
23 December 2024 Rashifal: 23 दिसंबर 2024 सभी 12 राशियों के लिए नई उम्मीदें और चुनौतियां लेकर आएगा। जहां कुछ...