Advertisment

Gwalior News: धर्मांतरण और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती का बड़ा बयान, क्या कहा सुनें

Gwalior News: देश में हर जगह धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) का भी इसी धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.

author-image
Preeti Dwivedi
Gwalior News: धर्मांतरण और पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती का बड़ा बयान, क्या कहा सुनें

ग्वालियर| Gwalior News: देश में हर जगह धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी बीच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) का भी इसी धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि धर्मातरंण धर्मिक कारणों से नहीं, बल्कि राजनीतिक कारणों से हो रहा है. तो वहीँ उन्होंने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Direndra Shastri)  को लेकर भी कहा कि चमत्कार से काम नही चलता है, प्रयास से होता है.

Advertisment

क्या कहा शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती ने - Gwalior News: 

कहा शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती ने कहा की विश्वगुरू की बात करते हो,  नए सांसद भवन का प्रारूप विदेश से ले आएं. तो हम तो कहां से हम विश्व गुरू बन गए. राम मंदिर निर्माण के प्राण प्रतिष्ठा (Gwalior News) पर उन्होंने कहा की अभी मंदिर आधा अधूरा है, तो प्राण प्रतिष्ठा कैसे हो सकती है. जब पूरा घर बन जाएगा तब भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी. हिंदू राष्ट्र पर उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र कैसा होगा, कोई उसका प्रारूप तो बताओं. हल्ला करने से कुछ नही होगा. ( GwaliorNews) आज की परिस्थिति से जो व्यक्ति दुखी है, हिंदू राष्ट्र बनने से सुखी हो जाएंगा?

धीरेंद्र शास्त्री को लेकर क्या बोले -

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Dhirendra  Shastri) द्वारा भक्तों की पर्ची बनाने को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि चमत्कार से काम नही चलता है, प्रयास से होता है. चमत्कार से रोग दूर हो जाते, तो 100 करोड़ रुपये से अस्पताल क्यों बनवा रहे हो.

धर्मोंतरण पर क्या बोले शंकराचार्य - 

देश में बढ़ रहे धर्मातरंण मामलों को लेकर अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती ने कहा कि धर्मातरंण धर्मिक कारणों से, बल्कि राजनीतिक कारणों से हो रहा है. धर्मांतरण का विरोध, कोई धर्म का व्यक्ति नही कर रहा है, बल्कि राजनीतिक लोग अपने फायदें के लिए कर रहे है.  ग्वालियर (Gwalior News) में अविमुक्तेश्वरनंद सरस्वती ने या बयान दिया.

Advertisment
MP Breaking News MP news Gwalior News Swami Avimukteshwaranand Saraswati
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें