हाइलाइट्स
-
जमीन नामांतरण के एवज में मांगे थे 80 हजार रुपए
-
45 हजार में सौदा तय, किसान ने 10 हजार पहले दे दिए थे
-
किसान की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने किया ट्रैप
-
पुलिस घूसखोर पटवारी से कर रही पूछताछ
ग्वालियर। Gwalior News: एक किसान से नामांतरण आदेश कराने के एवज में घूस मांग रहे पटवारी को 35 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त टीम ग्वालियर ने धर दबोचा है।
रिश्वतखोर पटवारी को (Gwalior News) लोकायुक्त की टीम यूनिवर्सिटी थाने लेकर गई है। लोकायुक्त एसपी ने जानकारी दी है कि अभी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी मिली है कि इमली नाका सिकंदर कंपू के रहने वाले जगमोहन पुत्र लक्ष्मण सिंह ने अपनी जमीन का नामांतरण कराने के लिए पटवारी शैलेंद्र सिंह परिहार से संपर्क किया था।
किसान जगमोहन की जमीन ग्राम बनवार स्थित है। इस कृषि भूमि का नामांतरण कराने के लिए जब पटवारी शैलेंद्र सिंह परिहार हल्का नंबर 22 बनवार तहसील चीनोर से संपर्क किया
तो पटवारी ने (Gwalior News) रिश्वत की मांग की। किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त में की।
किसान की शिकायत की जांच करने के बाद लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा।
पटवारी ने मांगे थे 80 हजार
किसान जब पटवारी से नामांतरण का आदेश कराने की मांग लेकर गया तो पटवारी शैलेंद्र सिंह परिहार ने उससे (Gwalior News) रिश्वत की मांग की।
पटवारी ने नामांतरण आदेश करवाने के एवज में 80 हजार रुपए की (Gwalior News) रिश्वत मांगी। इसके बाद किसान और पटवारी के बीच 45 हजार में सौदा तय हुआ।
संबंधित खबर:Ujjain Crime News: BJP नेता और पत्नी की हत्या के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, 27 जनवरी को घर में मिले थे शव
पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
किसान और पटवारी के बीच 45 हजार रुपए में सौदा तय होने के बाद पटवारी ने 10 हजार (Gwalior News) रुपए किसान से पहले ही ले लिए थे।
बचे 35 हजार रुपए 30 जनवरी 2024 मंगलवार को देने की बात हुई। जिसके बाद किसान 30 जनवरी को किसान पटवारी को 35 हजार रुपए (Gwalior News) रिश्वत देने के लिए पहुंचा।
पटवारी के रिश्वत लेते ही लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने बिछाया जाल
नामांतरण आदेश के एवज में (Gwalior News) रिश्वत देना किसान को मुश्किल हो रहा था। ऐसे में किसान को लोकायुक्त में शिकायत करने के अलावा और कोई रास्ता नजर नहीं आया।
उसने इसकी शिकायत (Gwalior News) लोकायुक्त पुलिस से की। पुलिस से शिकायत करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाया और किसान को पटवारी के द्वारा बताए गए पते पर
रंग में रंगे हुए 35 हजार रुपए दे दिए। किसान जैसे ही पटवारी के पास 35 हजार रुपए की (Gwalior News) रिश्वत देने पहुंचा। पटवारी के रिश्वत लेते ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
पटवारी से की जा रही पूछताछ
आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर (Gwalior News) लोकायुक्त पुलिस थाना विश्वविद्यालय ग्वालियर लेकर गई। जहां आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
बता दें कि लोकायुक्त की टीम में निरीक्षक कवीन्द्र सिंह, अंजली शर्मा, बृजमोबहन नरवरिया, डीएसपी राघवेंद्र ऋषीस्वर, हेड कांस्टेबल धनंजय पांडेय शामिल थे।