Advertisment

ग्वालियर में करंट लगने से पिता और बेटे की मौत: मां-बेटी भी झुलसी, बेटे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

Gwalior News: ग्वालियर में करंट लगने से पिता और बेटे की मौत, मां और बेटी भी झुलसी, पिता को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

author-image
Preetam Manjhi
Gwalior-News

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अचानक एक घर में अचानक करंट फैलने से पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां और बेटी भी चपेट में आ गईं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाबाई बाजार में रविवार सुबह घटी।

Advertisment

आपको बता दें कि घटा की जानकारी मिलते ही परिजन परिवार क अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पिता और बेटे को मृत घोषित कर दिया। घायल मां और बेटी का इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए (Gwalior News) भेज दिए गए हैं।

ये है पूरा मामला

ग्वालियर के शहर में बाला बाई बाजार निवासी 42 वर्षीण प्रेमदत्त शर्मा जो कि ज्योतिष का काम करते थे। फिलहाल उनके मकान में काम चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने अपने घर के ही बगल में एक मकान किराए से ले लिया था। शर्मा अपनी पत्नी ज्योति, बेटा पवित्र (कष्णा), बेटी पलके के साथ रहते थे।

रविवार सुबह अचानक मकान में हाई वॉल्टेज करंट फैलने से बेटा पवित्र चपेट में आ गया। बेटे को करंट लगता देख प्रेमदत्त शर्मा तत्काल उसे बचाने के लिए पहुंचे और वे भी करंट की चपेट में आ गए।

Advertisment

पिता और बेटे को बचाने दौड़ीं मां-बेटी हुईं घायल

पिता और बेटे की हालत देख पत्नी ज्योति और बेटी पलक उन्हें बचाने पहुंची, तो वे भी करंट से झुलसकर बेसुध हो गईं। अचानक हुई घटना में जैसे ही चीख-पुकार मची तो सुनकर पड़ोसी इकट्ठे हो गए। पड़ोसियों ने प्रेमदत्त के भाई को घटना की सूचना दी।

इसके बाद मकान की बिजली सप्लाई बंद की और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता और बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बेटी की हालत बेहद गंभीर है, जिनका इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसे की सूचना पुलिस को मिलते तत्काल ही मौके पर पहुंची।

पड़ोसी कर रहे थे परेशान, नहीं बनाने दे रहे थे मकान

मृतक प्रेमदत्त शर्मा के भाई की मानें तो भाई पिछले 6 महीने से अपना मकान बना रहे थे, जिसको लेकर पड़ोसी उनसे विवाद कर रहे थे। मकान में काम चल रहा था, तो भाई उनके बगल के मकान को ही किराए से लेकर रह रहे थे। किराए के मकान में कैसे करंट फैला ये तो मालूम नहीं। करंट लगने से मेरे भाई और भतीजे की मौत हुई है।

Advertisment

पुलिस मामले की जांच में जुटी

कोतवाली थाना प्रभारी के मुताबिक, करंट लगने से पिता और बेटे की मौत हुई है। घटना में मां और बेटी घायल हुईं हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। घायल मां-बेटी का इलाज चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: ज्यादा सोचना नहीं हैं सामान्य: कहीं आप तो नहीं इस बीमारी का शिकार, डिसि‍जन लेने में आती है दिक्कत तो पढ़ें पूरी खबर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: सितंबर-अक्टूबर में 58 ट्रेनें कैंसिल, 18 के बदले रूट, कई ट्रेनें आंशिक निरस्त; देखें शेड्यूल

Advertisment
hindi news bhopal news MP news Gwalior News gwalior accident news एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर ग्वालियर खबर father and son died due to electric shock in gwalior ग्वालियर में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत ग्वालियर हादसा खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें