Advertisment

मुआवजे का पैसा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट: ग्वालियर में आउटसोर्स कर्मचारी ने रिश्तेदारों, परिचितों के खातों में डाले करोड़ों

Gwalior News: मुआवजे का पैसा चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, ग्वालियर में आउसोर्स कर्मचारी ने रिश्तेदारों, परिचितों के खातों में डाले करोड़ों

author-image
Preetam Manjhi
Gwalior-News

Gwalior News: ग्वालियर से जमीन अधिग्रहण मुआवजे में बड़ा घोटाला सामने आया है, जहां सरकार द्वारा मुआवजे के लिए भेजे गए करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। आपको बता दें भूमिअधिग्रहण कार्यालय में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी रूपसिंह ने मुआवजे की राशि करीब 2.65 करोड़ रुपए अपने रिश्तेदारों और परिचितों के अकाउंट्स में ट्रांसफर कर लिए। मामले में शिवपुरी पुलिस कोतवाली (Gwalior News) में 19 मई 2024 को FIR दर्ज कराई थी।

Advertisment

मुआवजे की राशि में किया फर्जीवाड़ा

मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि शुरुआत में गांव नांद के 4 लोगों को 6.55 लाख रुपए का भुगतान करना था, लेकिन फर्जीवाड़ करते हुए 8 लोगों को 26.55 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब शिवपुरी कलेक्टर ने मामले की जांच कराई तो सारी सच्चाई सामने आई। पता चला कि अपात्र लोगों के खाते में करीब 6 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया।

सभी 18 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

मामले में इस घोटाले का मास्टरमाइंड रूप सिंह को पुलिस ने 26 जुलाई 2024 को गिरफ्तार कर लिया था। रूप सिंह और अन्य 17 आरोपियों ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। सरकारी अधिवक्ता भानुप्रताप की मानें तो आरोप की गंभीरता को देखते हुए 18 आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। मामले में सभी 18 आरोपियों ने बैंक से पैसे भी निकाल लिए थे।

गबन की राशि से कराई कथा, बनाया मकान

मुआवजे के पैसों ने से रूप सिंह ने शिवपुरी में प्रसिध्द कथावाचक जय किशोरी से साल 2023 में कथा भी कराई थी, जिसमें एक करोड़ रुपए खर्च किए थे। इसके अलावा बाकी के पैसों में से एक क्रन, JCB चार पहिया वाहन, आईफोन, प्लॉट और एक बंदूक खरीदी। खरीदे गए प्लॉट पर आलीशान मकान भी बनाया।

Advertisment

मामले में पुलिस ने जब आरोपी रूपसिंह से पूछताछ की तो बताया कि उसने रिश्तेदारों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्हें अपने साथ बैंक ले जाकर पैसे निकाल लिए थे। इस काम के एवज में खाताधारकों को कमीशन देता था।

ये खबर भी पढ़ें: प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का बड़ा फैसला: सरकारी अस्पताल की दवा ने नहीं किया असर, तो अब डॉक्टर कराएंगे जांच

MP Vidhan Sabha Recruitment: MP विधानसभा में 21 पदों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक, जानें क्या है वजह

Advertisment
hindi news MP news Gwalior News एमपी खबर हिंदी खबर ग्वालियर खबर compensation amount increased due to corruption in gwalior ग्वालियर में मुआवजे की राशि चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें