Advertisment

Gwalior News: सरपंच विक्रम रावत हत्या कांड मामले का मास्टरमाइंड कमिश्नर गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

Gwalior News: ग्वालियर में बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की गोलियों से मार कर चर्चित हत्या कांड के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।

author-image
Bansal News
Gwalior News: सरपंच विक्रम रावत हत्या कांड मामले का मास्टरमाइंड कमिश्नर गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

Gwalior News: ग्वालियर में बन्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की गोलियों से मार कर चर्चित हत्या कांड के मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है।

Advertisment

आरोपी को लेकर ग्वालियररवाना हुई पुलिस

पुलिस ने हत्या के मास्टरमाइंड को 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी PF कमिश्नर को मुम्बई एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुंबई पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर मनोज शर्मा की मदद से आरोपी पीएफ कमिश्नर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पुलिस की टीम पीएफ कमिश्नर को लेकर ग्वालियर के लिए निकल चुकी है।

हत्याकांड के बाद से पीएफ कमिश्नर फरार था जिसे पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश रही थी। इस हत्याकांड मामले में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब पुलिस ग्वालियर लाने के बाद आरोपी से हत्या की साजिश रचने के बारे में पूछताछ करेगी।

9 अक्टूबर 2023 को हुआ था कांड

दरअसल, पड़ाव थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित कांति नगर में 9 अक्टूबर 2023 को विक्रम रावत की हमलावरों ने गोलियों से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में 4 नामी सहित 12 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों में मुख्य आरोपी इंदौर के पीएफ कमिश्नर मुकेश रावत को बनाया गया था।

Advertisment

पुलिस ने सभी हमलावरों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन PF कमिश्नर मुकेश रावत लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था और फरार था। लेकिन फरार EPF कमिश्नर मुकेश रावत को पकड़ने के लिए लगातार पुलिस कोशिश कर रही थी और इसके बाद आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने आरोपी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया।

हत्याकांडके बाद जमकर हुआ था दंगा

हत्याकांड मामले के मास्टरमाइंड को लेकर पुलिस मुंबई एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए निकल गई है। ग्वालियर पहुंचते ही उससे हत्याकांड के बारे में पूछताछ करेगी। इस मामले में मुकेश रावत आखिरी आरोपी है। मुख्य शूटर को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था।

इसी के साथ आपको बता दें कि सरपंच विक्रम रावत की मौत के बाद उसके परिजन और समर्थकों ने बन्हेरी गांव में जमकर जमकर तोडफ़ोड़, मारपीट, आगजनी और लूटपाट की थी। इसके बाद 17 परिवारों ने गांव छोड़ दिया था और आज भी गांव के इन घरों में सन्नाटा है।

Advertisment

इसके बाद पुलिस ने 70 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें अभी पुलिस मात्र 3 आरोपी पकड़ पाई है। आरोपियों के पकड़े नहीं जाने से दहशत से आधा गांव अभी भी खाली पड़ा हुआ है और कई परिवार भी दहशत के कारण वापस नहीं आए हैं। फिलहाल मास्टरमाइंड के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है और अब उससे पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें: 

Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष के मामले में आज राजस्थान बंद, बदमाशों की तलाश जारी

MP Congress News: हार के बाद दिल्ली में खड़गे-राहुल से मिले कमलनाथ, PCC चीफ का पद छोड़ने को कहा गया?

Advertisment

Cyclone Michuang: तूफान ने आंध्रा-तमिलनाडु में मचाई तबाही, दो शहरों के 40 लाख लोग हुए प्रभावित

NCRB Report: देशभर में सबसे ज्यादा साइबर अपराध के मामले इस राज्य, NCRB रिपोर्ट में खुलासा

Rajgarh Borewell News: नहीं बचा सके मासूम की जान, बोरवेल में गिरी बच्ची ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

gwalior news, sarpanch vikram rawat hatyakand case, vikram rawat hatyakand case, vikram rawat hatyakand, gwalior hatyakand case

Gwalior News gwalior hatyakand case sarpanch vikram rawat hatyakand case vikram rawat hatyakand vikram rawat hatyakand case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें