/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/bhojan.jpg)
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के एक गांव में भंडारे का भोजन करने के बाद करीब 50 बच्चे और महिलाएं बीमार हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार की शाम ग्वालियर के हस्तिनापुर के गांव डामौरा में हुई। बीमार लोगों को ग्वालियर के मुरार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया और इसमें पांच मरीजों की हालत गंभीर बन हुई है। सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम गांव के बलवंत सिंह गुर्जर के घर पर भंडारे का आयोजन किया गया। भोजन करके जब लोग अपने घर पहुंचे तो उन्हें उल्टियां, पेट दर्द एवं दस्त की दिक्कत होने लगी। मुरार अस्पताल प्रभारी डॉ. आलोक पुरोहित ने बताया कि ‘खाद्य विषाक्तता’ के कारण करीब 50 बच्चे और महिलाएं बीमार हुई हैं। इनमें से पांच मरीज गंभीर रूप से बीमार हैं। उन्होंने कहा कि गांव में अन्य लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति का पता लगाने के लिए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल कर्मियों की टीम एंबुलेंस के साथ भेजी गई है। बीमार लोगों का इलाज किया जा चुका है। सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें