Advertisment

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में 3 लोगों की मौत: ट्रामा सेंटर के AC में लगी थी आग, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

Gwalior News: ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में हादसा, अचानक फटा ट्रॉमा सेंटर का AC, एक मरीज की मौके पर मौत, मचा हड़कंप

author-image
Preetam Manjhi
Gwalior-News

Gwalior News: ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल से बड़े हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रॉमा सेंटर का AC अचानक फट गया। हादसे में 3 मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

आपको बता दें कि अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में 10 मरीज एडमिट थे। आग लगते ही आनन-फानन में सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। घटना के बाद पूरे हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। मौके पर मेडिकल कॉलेज के डीन और अधीक्षक मौजूद हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1830841845967896659

ट्रॉमा सेंटर में एडमिट थे 10 मरीज

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब 7 बजे की है। ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर में करीब 10 मरीज मौजूद थे। इसी दौरान हॉस्टिल (Gwalior News) के ट्रॉमा सेंटर के AC में अचानक से आग लग गई।

Gwalior-News

एक मरीज की मौके पर मौत

आग लगने से सभी मरीजों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। आनन-फानन में सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। आग लगने से एक मरीज बुरी तरह झुलस गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ हॉस्पिटल के गार्ड फायर लेकर आए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके बाद दो लोगों की और मौत हो गई।

Advertisment

अस्पताल में हुए हादसे में जान गवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान थे, जो कि 3 दिन पहले हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। वे ICU में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। बाकी के अन्य 9 मरीजों को हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी के ICU में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि 55 वर्षीय आजाद खान शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे।

धुआं-धुआं हुआ ICU

हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में अचानक आग लगते ही मौके मोजूद मेडिकल स्टाफ हरकर में आया और फायर एस्टिंग्विशर से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड में आग लग चुकी थी। जैसे सुलगा तो पूरा आईसीयू धुआं-धुआं हो गया।

Gwalior-News

एक्सीडेंट में घायल हुए थे आजाद

आपको बता दें कि JAH के ट्रॉमा सेंटर में कुल 48 मरीज हैं। हादसें में जान गवाने वाले आजाद खान का कुछ दिन पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद उन्हें यहां लाया गया था। हालत नाजुक होने के कारण शिफ्टिंग के दौरान वेंटिलेटर हटाते ही उन्होंने वेंटिलेटर दम तोड़ दिया।

Advertisment

पहले निकला धुआं, फिर लगी आग

मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो पहले AC में से धुआं निकला था। इसके बाद धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगते ही स्टाफ ने आग बुझाने का प्रयास किया और काबू पाया।

ICU में ये मरीज भी थे भर्ती

- राजकुमार सिंह निवासी झांसी, उत्तर प्रदेश

- प्रीति गौड़ निवासी मालनपुर, भिंड

- रजनी राठौर निवासी अंबाह, मुरैना

- शैलेन्द्र चौहान निवासी नयागांव, ग्वालियर

- राहुल कुशवाह निवासी कंपू, ग्वालियर

- बृजेन्द्र कुमार निवासी झांसी

ये खबर भी पढ़ें: फिर बढ़ी रेल यात्रियों की परेशानी: वैष्णोदेवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस और पातालकोट सहित ये ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट

मोहन कैबिनेट की बैठक आज, तबादला नीति पर हो सकता है फैसला, सिंचाई प्रोजेक्‍ट को दी जा सकती है प्रशासकीय मंजूरी

Advertisment
hindi news MP news Gwalior News एमपी खबर हिंदी खबर ग्वालियर खबर accident in jairogya hospital of gwalior ac of trauma center suddenly burst one patient died on the spot ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में हादसा अचानक फटा ट्रॉमा सेंटर का ac एक मरीज की मौके पर मौत
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें