Advertisment

युवक की हत्या का कनाडा कनेक्शन: डबरा में हत्या के आरोपी को बीच सड़क पर गोलियों से भूना, घटना CCTV में हुई कैद

Gwalior Murder Video: ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र के गोपाल बाग में एक युवक की हत्या कुछ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अब इस  मामले में कनाडा कनेक्शन सामने आने की आशंका जताई जा रही है.

author-image
Manya Jain
Gwalior Murder Video

Gwalior Murder Video

Gwalior Murder Video: ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्र के गोपाल बाग में एक युवक की हत्या कुछ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में कनाडा कनेक्शन सामने आने की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का (Gwalior News) एंगल भी हो सकता है. युवक को बीच सड़क पर दिनदहाड़े तीन गोलियां मारी गईं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisment

घटना को अंजाम देने वाले शूटरों ने इसे पूरी तरह से फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के तुरंत बाद शूटर मौके से फरार हो गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है.

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854810219832131972

पैरोल पर बाहर आया था युवक 

पुलिस के मुताबिक मृत युवक जसवंत सिंह गिल कुछ दिनों पहले ही पेरोल पर 28 अक्टूबर को 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया था. जसवंत पर पहले से ही अपनी पत्नी के ममेरे भाई की हत्या के आरोप थे. हाल ही में मामा का परिवार भी कनाडा से भारत आया था.

बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे पूर्व में जसवंत सिंह द्वारा की गई (Gwalior Murder Case) मामा के बेटे की हत्या का बदला बता रहे हैं. इतना ही नहीं इस मामले में कांट्रैक्ट किलिंग का अंदेशा जताया जा रहा है.

फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही अन्य अधिकारी मौके पर घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: भोपाल के कपड़ा मार्केट में लगी आग: 3 दुकानें, फ्लैट में रखा सामान जलकर हुआ खाक, डेढ़ घंटे में दमकल ने पाया काबू

युवक की हत्या का कनाडा कनेक्शन

गुरुवार को बाइक पर सवार होकर आए दो शूटरों ने उसकी हत्या कर दी। पीछे बैठे शूटर ने महज 25 सेकंड में पिस्टल से तीन गोलियां चलाईं. दो गोलियां सीने में लगीं और एक गोली पीठ में मारी.

सुखविंदर की हत्या के बाद उनके पिता रजविंदर, भाई सत्यपाल सिंह सहित (Gwalior Crime) अन्य परिवारजन कनाडा में शिफ्ट हो गए थे. इसी कारण जसवंत के परिवार ने शक जताया है कि कनाडा से सुखविंदर के परिवारवालों ने ही सुपारी देकर हत्या करवाई होगी.

जिस तरह से शूटरों ने निडर होकर वारदात को अंजाम दिया, यह साफ इशारा करता है कि शूटर भी बाहर से आए हुए हो सकते हैं और इस काम में किसी नए अपराधी का हाथ नहीं है.

ये भी पढ़ें: किसान मित्र रीपर: अब नहीं कोई टेंशन, झटपट ऐसे कटेगी फसल, पूरा वीडियो शनिवार, 9 नवंबर सुबह 8 बजे, बंसल न्यूज डिजिटल पर

Gwalior News Gwalior crime gwalior murder case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें