Advertisment

ग्वालियर को मिलेगा रेलवे का तोहफा: वंदे भारत से लेकर अमृत स्टेशन तक, सांसद कुशवाह ने रेल मंत्री के सामने रखीं ये मांगें

Gwalior News: ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली स्थित रेल भवन में मुलाकात की।

author-image
Kushagra valuskar
ग्वालियर को मिलेगा रेलवे का तोहफा: वंदे भारत से लेकर अमृत स्टेशन तक, सांसद कुशवाह ने रेल मंत्री के सामने रखीं ये मांगें

रेलमंत्री से मिले ग्वालियर सांसद।

हाइलाइट्स
  • सांसद कुशवाह ने केंद्रीय रेलमंत्री को सौंपा मांग पत्र।
  • इटावा रेल लाइन से किया जाए ट्रेनों का संचालन।
  • नैरोगज रेल पटरी को शहर से हटाने की मांग।
Advertisment

Gwalior News: ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह के नेतृत्व में मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली स्थित रेल भवन में मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने ग्वालियर के रेलवे विकास से जुड़ा एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख किया गया।

इटावा रेल ट्रैक से अधिक ट्रेनों का संचालन

  • ग्वालियर-बलरामपुर (सुशासन एक्सप्रेस)
  • गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस
  • मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस
  • ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस

ग्वालियर स्टेशन पर अधिक ट्रेनों का स्टॉपेज

  • हरिद्वार-एलटीटी एक्सप्रेस
  • जम्मूतवी-तिरुपति एक्सप्रेस
  • नई दिल्ली-पुडुचेरी एक्सप्रेस
  • हजरत निजामुद्दीन-मानिकपुर/नांदेड़ साहिब/कन्याकुमारी/मदुरै एक्सप्रेस
  • चंडीगढ़-यशवंतपुर जंक्शन एक्सप्रेस
  • दुरंतो एक्सप्रेस
Advertisment

[caption id="attachment_783756" align="alignnone" width="856"]publive-image ग्वालियर रेलवे स्टेशन।[/caption]

बिरला नगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण

  • अमृत भारत योजना के तहत बिरला नगर स्टेशन को आधुनिक रेलवे स्टेशन बनाया जाए।
  • नैरोगेज रेल पटरी को शहर से हटाने की मांग
  • शहर के मध्य से नैरोगेज रेलवे लाइन को हटाया जाए।

नई ट्रेनों की मांग

  • दिल्ली-ग्वालियर-इंदौर मार्ग पर वंदे भारत और सुपरफास्ट एसी चेयरकार ट्रेन सुबह के समय चलें।
  • आगरा कैंट-उदयपुर वंदे भारत ग्वालियर से चलाई जाए।
  • ग्वालियर-जयपुर व ग्वालियर-अयोध्या के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए।
  • ग्वालियर-भोपाल के बीच सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाई जाए।
Advertisment

स्पीड बढ़ाने की मांग

  • ग्वालियर-भिंड/रतलाम एक्सप्रेस
  • ग्वालियर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस

रेल मंत्री ने ग्वालियर आने का दिया आश्वासन

एमपीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने रेल मंत्री को मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके अलावा, सांसद कुशवाह ने उत्तर मध्य रेलवे के तहत ‘ग्वालियर रेल मंडल’ के गठन की भी मांग रखी। इस मुलाकात के दौरान ग्वालियर के औद्योगिक, व्यापारिक एवं समग्र विकास पर भी चर्चा हुई। रेल मंत्री ने इन मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें-

प्राइवेट स्कूलों की 50 प्रतिशत तक सस्ती हुई किताबें: दुकानदारों ने लगाया बुक फेयर, यूनिफॉर्म-स्टेशनरी पर भी डिस्काउंट

MP हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: 5 साल का इंतजार खत्म, ओबीसी शिक्षक भर्ती पर अब नहीं होगी कोई रुकावट

Advertisment
Gwalior News Ashwini Vaishnaw mp bharat singh Kushwaha New train services Gwalior Vande Bharat trains Gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें