Advertisment

स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वेडिंग रिसेप्शन: उपराष्ट्रपति और सीएम ने दिया आशीर्वाद, दिग्गजों का लगा जमावड़ा

Narendra Singh Tomar son reception: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर के रिसेप्शन समारोह में देश की प्रमुख राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। इस समारोह में बड़ी संख्या में वीवीआईपी पहुंचे थे।

author-image
Vikram Jain
स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वेडिंग रिसेप्शन: उपराष्ट्रपति और सीएम ने दिया आशीर्वाद, दिग्गजों का लगा जमावड़ा

Narendra Singh Tomar son reception: मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और सीनियर बीजेपी लीडर नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर का ग्वालियर में रिसेप्शन समारोह आयोजित किया गया। इस खास मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों, विधायकों और बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए कई नेताओं समेत बॉलीवुड सितारे, कई वीवीआईपी शामिल हुए। इस भव्य आयोजन में रंगारंग माहौल देखने को मिला।

Advertisment

विधानसभा अध्यक्ष के बेटे के रिसेप्शन में VVIP शामिल

ग्वालियर में रविवार की शाम मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर के रिसेप्शन समारोह ने राजनीतिक और फिल्मी दुनिया की प्रमुख हस्तियों को एक मंच पर एकत्रित किया। इस भव्य आयोजन में उपराष्ट्रपति, सहित कई नेताओं और अन्य विशिष्टजनों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। वहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटी की मौजूदगी ने समारोह की रौनकता और बढ़ा दिया।

publive-image

एक मंच पर दिखाई दीं बड़ी हस्तियां

इस भव्य आयोजन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ग्वालियर पहुंचकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया। रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारे सुनील शेट्टी, सोनू सूद और प्राची देसाई समेत कई अन्य वीवीआईपी शामिल हुए।

publive-image

publive-image

मंत्रियों समेत दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा

रिसेप्शन में शामिल हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान किया। इस आशीर्वाद समारोह में पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुए।

Advertisment

publive-image

मंगलवार को हुई थी प्रबल प्रताप सिंह की शादी

बता दें कि मंगलवार (29 मई) को प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने भरतपुर की अरुंधति सिंह राजावत के साथ सात फेरे लिए थे, यह शाही शादी जयपुर के ऐतिहासिक जयमहल पैलेस धूमधाम से संपन्न हुई, इस शादी में सीएम मोहन यादव समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्री, कई मंत्री, विधायत समेत बड़ी संख्या में राजनेता शामिल हुए थे। इस विवाह में राजस्थान से राजस्थान की डिप्टी CM दीया कुमारी ने भी की शिरकत की थी, छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय सपरिवार शादी में पहुंचे। इस शादी में बॉलीवुड सेलिब्रिटी समेत सहित कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुईं थी।

अरुंधति सिंह कौन हैं?

नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे बेटे प्रबल प्रताप सिंह दिल्ली में लॉन टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। और उनकी पत्नी अरुंधति सिंह राजावत एमबीए कर रही हैं। अरुंधति सिंह राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेश मंत्री और भरतपुर बीजेपी जिला अध्यक्ष रहे ठाकुर भानु प्रताप सिंह की पोती और राजेश राजावत की बेटी हैं।

ये खबर भी पढ़ें... DRDO को बड़ी सफलता: 17 KM की ऊंचाई पर उड़ा स्वदेशी तकनीक का स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप, 62 मिनट की उड़ान, जानें इसकी खासियत

Advertisment

ग्वालियर में वीवीआईपी मूवमेंट, प्रशासन अलर्ट

ग्वालियर में आयोजित रिसेप्शन समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शहर में 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिला और पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की तीन दिन की छुट्टी पर रोक लगा दी है।

मोहन सरकार की ‘वेद’ योजना: स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों के लिए ये स्कीम ला रही सरकार, चुटकियों में मिलेगी नौकरी.!

publive-image

MP Veda Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल से ड्रॉपआउट बच्चों (school dropouts) के भविष्य को संवारने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार इन बच्चों के लिए ‘वोकेशनल एजुकेशन फॉर ड्रॉपआउट’ (Veda) नाम की योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके बच्चों को तकनीकी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस स्कीम का उद्देश्य पढ़ाई से वंचित हो चुके बच्चों को तकनीकी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है, ताकि वे रोजगार और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ सकें। यह योजना राज्य के तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की जा रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
Shivraj Singh Chouhan Gwalior News cm yogi adityanath Governor Mangu Bhai Patel CM Mohan Yadav MP Assembly Speaker Narendra Singh Tomar Narendra Singh Tomar son wedding Narendra Singh Tomar's son reception Prabal Pratap Singh Tomar VVIPs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें