Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर बायपास पर शुक्रवार, 23 मई की रात शिवपुरी के बीजेपी विधायक देवेंद्र जैन की कार एक कॉलेज छात्र की कार से टकरा गई। टक्कर के बाद छात्र की कार डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान विधायक के सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) ने छात्रों के साथ सख्ती बरती, जिससे नाराज होकर छात्रों ने पीएसओ के साथ मारपीट कर दी। बताते हैं, इस दौरान पीएसओ ने हवाई फायर भी किया। इतना सब होने के बावजूद मामला पुलिस में दर्ज नहीं किया गया।
विवाद बढ़ने पर विधायक ने पुलिस बुलाई
झगड़ा बढ़ने पर विधायक ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को उनकी कार के साथ झांसी रोड थाने ले गई। छात्रों की कार भी जब्त कर ली गई। रात 12:30 बजे तक छात्र थाने में बैठे रहे, लेकिन किसी पर मामला दर्ज नहीं हुआ। वहीं, विधायक बिना कोई शिकायत किए शादी समारोह में चले गए।
हवाई फायरिंग की चर्चा, पुष्टि नहीं
कुछ लोगों का कहना है कि विधायक के पीएसओ ने छात्रों को रोकने के लिए हवा में फायरिंग की, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि सामने वाली कार विधायक की थी।
मंत्री की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे विधायक
जानकारी के मुताबिक, विधायक देवेंद्र जैन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की बेटी की शादी में ग्वालियर आए थे। जब वह रिसॉर्ट से शादी के समारोह की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार ने हाईवे पर यू-टर्न लिया और पीछे से आ रही छात्रों की कार उससे टकरा गई। टक्कर के बाद छात्रों की कार डिवाइडर से जा टकराई। पीछे से आ रही एक और कार भी विधायक की गाड़ी से भिड़ गई।
छात्र की कार में लड़की समेत 4 लोग सवार थे
छात्रों की कार में एक लड़की और तीन लड़के थे। झगड़े के दौरान छात्रों ने अपने और दोस्तों को बुला लिया और विवाद बढ़ गया। इसके बाद उन्होंने पीएसओ से मारपीट कर दी। विधायक ने पुलिस को फोन किया और खुद शादी समारोह में चले गए।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gwalior News: ग्वालियर के लिए गुरुग्राम में भीम सेना की टीमें तैयार, सतपाल तंवर के ऐलान से हलचल, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Gwalior Ambedkar Statue Controversy Bhim Sena Chief Satpal Tanwar: मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना का विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इसी सिलसिले में गुरुग्राम से भीम सेना की एक टीम सोमवार, 26 मई को ग्वालियर आएगी। भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर ने ऐलान किया है कि नियत स्थान पर बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लगी तो आंदोलन होगा। इसके बाद से हरियाणा से लेकर मध्यप्रदेश तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…