Advertisment

Gwalior Mela News : यहां वाहनों की खरीदी पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट! ऐसे मिलेगा लाभ, पढ़े पूरी खबर

author-image
Preeti Dwivedi
Gwalior Mela News : यहां वाहनों की खरीदी पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट! ऐसे मिलेगा लाभ, पढ़े पूरी खबर

ग्वालियर। Gwalior Mela News : अगर गाड़ी खरीदी करने जा रहे हैं mp news साथ ही टैक्स पर 50 प्रतिशत तक की छूट पाना चाहते हैं hindi news तो आपको बता दें अब gwalior news इसके लिए आपके पास अच्छा मौका मिलने वाला है। दरअसल ग्वालियर में अगले महीने ग्वालियर मेला लगने जा रहा है। जिसमें आप भारी भरकम छूट पा सकते हैं।

Advertisment

25 दिसंबर से शुरू हो रहा है मेला —
आपको बता दें 25 दिसंबर से मेला शुरू हो रहा है और सभी को मेले में 50 प्रतिशत टैक्स पर छूट का इंतजार रहता है। अगर आप भी ऐसी ही छूट चाहते हैं तो अभी से तैयारी कर लें। डीलरों से टैक्स में 50 फीसदी छूट का प्रस्ताव मिलने के बाद अब परिवहन आयुक्त एसके झा ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। आपको बता दें शासन द्वारा इसमें छूट देने का प्रस्ताव देने का आदेश जल्द जारी हो सकता है। गौरतलब है वर्ष 2019—2020 में भी इस तरह का आदेश जारी हुआ था। इसी के आधार पर इस बार भी अंदाजा लगाया जा रहा है ​कि इस बार भी आदेश जारी हो सकता है।

इस दिन से लग जाएंगे झूले —
इस बार ग्वालियर में मंदिर में मां वैष्णो देवी मंदिर बनाया जा सकता है। हालांकि मेला की साफ—सफाई और दुकानों की मरम्मत को लेकर टेंडर हो चुके हैं। हालांकि मेला की चहल कदमी बढ़ाने के लिए झूले लगाने की व्यवस्था की जा रही है। हो सकता है आने वाले दो दिनों में झूलों को लगा दिया जाए। मिली जानकारी के अनुसार इस बार रेंजर झूला का नया वर्जन इस लोगों को मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा।

hindi news Bansal News MP Breaking News news in hindi mp hindi news gwalior mela vyapar news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें