/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Robbery-Update-1.webp)
हाइलाइट्स
- डबरा बैंक में 4 करोड़ के सोने की चोरी
- असिस्टेंट मैनेजर और पिता गिरफ्तार
- भरतपुर से 4.100 किलो सोना बरामद
Gwalior Manappuram Finance Robbery Update: ग्वालियर के डबरा में मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड (Manappuram Finance Limited) कंपनी में ग्राहकों के चार करोड़ रुपए के असली सोने को नकली सोने (Fake Gold) से बदलने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस पूरे मामले में कंपनी का असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा और उसके पिता महेश शर्मा शामिल पाए गए। पुलिस ने राजस्थान के भरतपुर से 4.100 किलो सोना बरामद किया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1973028669062025494
क्या है पूरा मामला
यह मामला 25 सितंबर को सामने आया था। मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के प्रबंधक और विजिलेंस टीम डबरा सिटी थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई कि बैंक से चार किलो 380 ग्राम असली सोना चोरी कर नकली सोने से बदल दिया गया। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। जांच में कंपनी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और पाया गया कि रविवार को विकास शर्मा ने गार्ड को बहाना देकर ऑफिस से बाहर भेजा था और उसी दौरान सीसीटीवी बंद कर दिया गया था।
[caption id="attachment_905633" align="alignnone" width="1157"]
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।[/caption]
पिता के घर से बरामद हुआ सोना
पुलिस ने विकास शर्मा से कड़ी पूछताछ की तो उसने चोरी किए गए जेवरात भरतपुर में अपने पिता महेश शर्मा के पास छिपाने की जानकारी दी। थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस की टीम भरतपुर गई और पिता को भी गिरफ्तार कर 4.100 किलो सोना बरामद किया।
[caption id="attachment_905635" align="alignnone" width="1070"]
पुलिस ने यहां से 4.100 किलो सोना बरामद किया है।[/caption]
ये भी पढ़ें- Bhopal News: दुर्गा नवमी पर लोकल हॉलिडे को लेकर संशय, सरकार ने नहीं लिया कोई फैसला, मुख्य सचिव के पास पहुंची फाइल
वारदात को अंजाम देने से पहले दिया इस्तीफा
जांच में यह भी सामने आया कि विकास शर्मा ने चोरी से दो दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके इस कदम से पुलिस का शक और मजबूत कर गया। जांच में यह खुलासा हुआ कि विकास और उसके पिता ने मिलकर चोरी की साजिश रची थी। विकास पहले आगरा गया और वहां से नकली बैन टैक्स (Bane Tax) की ज्वेलरी खरीदकर लाया। इसके बाद उसने नकली सोने से बैंक में रखा चार करोड़ रुपए का असली सोना बदल दिया।
आगरा से लाकर नकली सोना लगाया
पुलिस ने पाया कि दोनों आरोपियों ने नकली सोने को असली सोने के स्थान पर रखा और एक हार भी बेच दिया। असिस्टेंट मैनेजर विकास शर्मा का पिता महेश भरतपुर में फोटोकॉपी की दुकान चलाता है, दोनों मिलकर इसकी साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें दोनों ने सच्चाई कुबूल कर ली।
MP IAS Transfers List: 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले,11 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-24-ias-transfer-list.webp)
मध्य प्रदेश सरकार ने मंगलवार को आईएएस अफसरों (IAS Officers) के बड़े तबादले किए हैं। राज्य शासन ने 24 अधिकारियों के पदस्थापन में बदलाव करते हुए 11 कलेक्टरों को नए जिलों में तैनात किया है। इस बार पन्ना, पांढुर्णा, सिवनी, मुरैना, डिंडोरी, अलीराजपुर, निवाड़ी, भिंड, सिंगरौली, छिंदवाड़ा और रतलाम जिलों के कलेक्टर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें