हाइलाइट्स
-
ग्वालियर के 2 मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग
-
आग लगने से शादी समारोह में मचा हड़कंप
-
संगम गार्डन में चल रहा था हल्दी-मेंहदी का कार्यक्रम
Gwalior Fire News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से 2 भीषण आगजनी की घटना सामने आई हैं, जहां शहर के संगम वाटिका और रंग महल गार्डन में चल रहे शादी समारोह के बीच भीषण आग लग गई।
आपको बता दें कि जिस वक्त आग लगी, उस समय संगम गार्डन में हल्दी-मेंहदी का कार्यक्रम चल रहा था। भीषण आग पर काबू पाने के लिए घंटो मसक्कत की गई। अच्छी बात ये रही कि इस पूरी घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि गार्डन में रखे लाखों रुपयों का नुकसान जरूर हुआ है।
ग्वालियर के 2 मैरिज गार्डन में लगी भीषण आग: शादी समारोह में मचा हड़कंप, घटना की ये वजह आई सामने#MPNews #Gwalior #Fire #MarriageGardenFire
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/6nJ0Z7yG7o pic.twitter.com/VNrx6QU6wY
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 20, 2024
लाखों का सामान जलकर खाक
जिस वक्त ये आगजनी की घटना हुई, उस समय संगम वाटिका मैरिज गार्डन में शादी समारोह का चल रहा था।
आग इतनी भीषण थी कि मैरिज गार्डन में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
आग लगने पर तत्काल फायरब्रिगेड को सूचना दे दी गई, जिससे मौके पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हैरानी की बात तो ये कि आग पर काबू पाने के लिए घंटो लग गए।
आपको बता दें कि जिस वक्त ये आगजनी की घटना हुई, उस समय संगम वाटिका मैरिज गार्डन में शादी समारोह का चल रहा था।
आग इतनी भीषण थी कि मैरिज गार्डन में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने पर तत्काल फायरब्रिगेड को सूचना दे दी गई, जिससे मौके पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हैरानी की बात तो ये कि आग पर काबू पाने के लिए घंटो लग गए।
आग बुझाने के लिए ली एयरफोर्स की मदद
आग इतनी भीषण होती गई कि मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने को BSFA, SDRF और एयर फोर्स की मदद लेना पड़ गई।
जानकारी के मुताबिक, आग को बुझाने के लिए करीब 30 से 40 फायरब्रिगेड गाड़िया पहुंचीं। आग बुझाने का काम शुरू किया गया। देर रात कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया गया।
ये खबर भी पढ़े: महाकाल भस्म आरती के लिए 3 महीने पहले बुकिंग: मई महीने के पहले हफ्ते से होगी शुरु, जानें पूरी प्रक्रिया
कैसे लगी भीषण आग?
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को गार्डन में सगाई समारोह चल रहा था। फंक्शन के दौरान वाटिका में लगे हुए AC में एक ब्लास्ट हो गया।
AC के ब्लोअर फटने के बाद हॉल के अंदर आग फैल गई, इस आग ने विकराल रुप ले लिया।
निगम आयुक्त के मुताबिक, लगातार समझाइश देने के बावजूद भी गार्डन में इस तरह की लापरवाही सामने आ रही है। इन परिस्थितियों को देखते हुए सुधार लाने के लिए मैरिज गार्डनों की जल्द जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़े: बैतूल में दर्दनाक हादसा: पुलिस जवानों की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, चुनावी ड्यूटी से लौट रहे 21 पुलिसकर्मी घायल