Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रविवार, 8 जून को एक मजिस्ट्रेट के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई। मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र के वसंत विहार कॉलोनी का है। चोरी में कितना सामान और नकदी चला गया, इसका पता अभी नहीं चल सका है। घर की सुरक्षा एक गार्ड के भरोसे थी, जो सिर्फ रात में ड्यूटी देता था।
मजिस्ट्रेट के नहीं होने से चोरी का आंकलन नहीं
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। फिलहाल चोरी गए सामान की कुल मात्रा का आंकलन नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका है कि चोरों ने कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ मारा है।
मजिस्ट्रेट थे शहर से बाहर
जानकारी के अनुसार, जिस घर में चोरी हुई वह मजिस्ट्रेट रिजवी का है, जो पिछले कुछ दिनों से शहर से बाहर थे। घर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को सौंपी गई थी, जो रात के समय ड्यूटी करता था और सुबह अपने घर चला जाता था।
दिनदहाड़े चोरी
शनिवार की रात तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन रविवार की सुबह जब गार्ड ड्यूटी पूरी कर गया, और शाम को लौटा, तो उसे घर का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती वस्तुएं गायब थीं।
गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना मजिस्ट्रेट रिजवी और पुलिस को दी।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि चोरों की पहचान हो सके। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
ये भी पढ़ें: MP News: उड़द-मूंग की MSP पर खरीदी की मांग, भारतीय किसान संघ 10 जून को करेगा प्रदेशभर में तहसील स्तर पर प्रदर्शन
पुलिस ने क्या कहा ?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, “प्राथमिक जांच में लगता है कि चोरों ने पहले से रेकी की थी। घर खाली होने का पूरा फायदा उठाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।”
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Gwalior News: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म फरोशी, पुलिस की रेड में बिना कपड़ों के मिले युवक और युवती
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सेक्स रैकेट के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। यह अवैध गतिविधि सिटी सेंटर स्थित रेड माउंटेन स्पा सेंटर में चल रही थी। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई कर इस रैकेट का पर्दाफाश किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…