Advertisment

Gwalior Loot: ग्वालियर में कट्टा दिखाकर दिनदहाड़े कर्मचारी से लूटे 1.20 करोड़ रुपये

author-image
Bansal News
Gwalior Loot: ग्वालियर में कट्टा दिखाकर दिनदहाड़े कर्मचारी से लूटे 1.20 करोड़ रुपये

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सोमवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने देशी कट्टा दिखाकर एक निजी कंपनी के कर्मचारियों से 1.20 करोड़ रुपये लूट लिये। यह जानकारी पुलिस ने दी। नगर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद महाराजपुरा स्थित एक निजी कंपनी के दो कर्मचारी एक कार से कंपनी का 1.20 करोड़ रुपये नकद लेकर जयेन्द्रगंज इलाके के एक बैंक में जमा कराने लाए थे।

Advertisment

उन्होंने कहा कि दोनों कर्मचारियों ने बताया कि बैंक के पास दो लोगों ने उन्हें कट्टा दिखाकर रोका और कार की डिक्की में एक कार्टन में रखे 1.20 करोड़ रुपये लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए। मीणा के अनुसार कर्मचारियों ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस और कंपंनी के मालिक को दी। उन्होंने कहा कि अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इलाके और आसपास के सीसीटीवी देखे जा रहे हैं और कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। मीणा ने बताया कि कंपनी का नकद उक्त बैंक में जमा होने के लिए आता रहता है।

crime news madhya pradesh news क्राइम न्यूज Gwalior News gwalior News in Hindi मध्यप्रदेश न्यूज ग्वालियर न्यूज़ robbers Gwalior Hindi Samachar Latest Gwalior News in Hindi Gwalior Loot loot by showing katta loot in gwalior loot of one crore 20 lakh एक करोड़ 20 लाख की लूट कट्टा दिखाकर लूट ग्वालियर में लूट लुटेरे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें