Advertisment

Gwalior News: छात्र ने प्रोफेसर पर बनाया फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव, सरेराह रोका... एसिड अटैक की धमकी, हफ्तेभर बाद FIR

Madhya Pradesh Gwalior Law College Lady Professor Acid Attack Threat Case: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लॉ कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर को कॉलेज के ही छात्र ने एसिड अटैक और बदनाम करने की धमकी दी है।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Professor Vs Student

Gwalior Professor Vs Student

हाइलाइट्स

  • छात्र ने प्रोफेसर को एसिड धमकी दी
  • रिश्ता बनाने के दबाव का आरोप
  • पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
Advertisment

Gwalior Professor Vs Student: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लॉ कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर को कॉलेज के ही छात्र ने एसिड अटैक और बदनाम करने की धमकी दी है। आरोपी छात्र ने प्रोफेसर पर फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डाला। इनकार करने पर छात्र ने चेहरा बिगाड़ने और समाज में बदनाम करने की धमकी दी। लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर प्रोफेसर ने मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

प्रोफेसर को तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी

शिकायत में महिला प्रोफेसर ने बताया कि आरोपी छात्र अक्सर रास्ता रोककर गालियां देता है और तेजाब फेंकने की धमकी देता है। इस तरह की धमकी छात्र एक-दो बार नहीं बल्कि कई बार दे चुका है। आरोपी छात्र दुष्यंत ने यहां तक कहा कि यदि महिला ने उसकी बात नहीं मानी, तो वह तेजाब फेंककर चेहरा जला देगा।

publive-image

प्रोफेसर ने महिला थाने पहुंचकर खुद को बचाया था

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी काफी समय से उसे परेशान कर रहा है। 8 दिन पहले दुष्यंत ने महिला का पीछा करते हुए पड़ाव इलाके में उसे रोक लिया था। वह उस पर दबाव बना रहा था कि वह उसके साथ रिश्ता रखे। मना करने पर उसने मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इसके बाद महिला ने डरकर महिला थाना पड़ाव में शरण ली थी। महिला को थाने में जाते देख दुष्यंत भाग गया था। अब महिला ने शनिवार, 4 अक्टूबर को मुरार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने सिरफिरे छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Advertisment

मुरार पुलिस ने क्या कहा ?

मुरार थाना प्रभारी मैना पटेल ने बताया कि दुष्यंत सागर पहले उसी कॉलेज में पढ़ता था। जिसमें महिला प्रोफेसर है। वहीं दोनों संपर्क में आए। फिर धमकी देकर रिश्ते बनाने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उस पर एसिड अटैक करने के साथ-साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी बदनाम करने की धमकी लंबे समय से दे रहा है।

पैसे लौटाने पर शुरू हुई प्रताड़ना

39 वर्षीय महिला प्रोफेसर अपने पिता और भाई के साथ मुरार क्षेत्र में रहती हैं। वह शहर के एक लॉ कॉलेज में पढ़ाती हैं। उनके कॉलेज में शिवपुरी निवासी दुष्यंत सागर पढ़ता था। एक साल से प्रोफेसर उसके संपर्क में थीं। पढ़ाई को लेकर दोनों के बीच फोन और मैसेज पर चर्चा होती थी। इसी दौरान छात्र ने प्रोफेसर से 35 हजार रुपए उधार लिए थे। जब प्रोफेसर ने पैसे लौटाने को कहा, तो दुष्यंत ने उन्हें धमककी देना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: MP Nursing Students Protest: भोपाल में नर्सिंग स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, 13 सरकारी नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता का मामला

Advertisment

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी पर हंगामा, डॉक्टर्स बोले- ड्रग कंट्रोलर-एजेंसियों पर हो एक्शन

Cough Syrup Death

Chhindwara Cough Syrup Death: छिंदवाड़ा जहरीले कफ सिरप (Cough Syrup) मामले में परासिया सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी (Dr. Praveen Soni0 की गिरफ्तारी को लेकर डॉक्टर्स ने विरोध शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि डॉ. सोनी को तत्काल रिहा किया जाए। ड्रग कंट्रोलर (Drug Controller) और दवा सप्लाई करने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई होना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Gwalior News Gwalior Law College Professor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें