Advertisment

CM का साला बताकर डेढ़ करोड़ की ठगी: ग्वालियर में जमीन के सौदे के बहाने पीड़ित से चेक और कैश में ली रकम, मारपीट

Gwalior News: ग्वालियर में एक युवक ने खुद को मुख्यमंत्री का साला बताकर ठेकेदार से जमीन सौदे के बहाने डेढ़ करोड़ की ठगी की। न रजिस्ट्री हुई, न रकम लौटी। पुलिस में शिकायत दर्ज।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior News

हाइलाइट्स

  • जमीन दिखाकर आरोपी ने ठेकेदार से डेढ़ करोड़ लिए
  • अब न जमीन की रजिस्ट्री कर रहा ना पैसे लौटा रहा
  • ठेकेदार को सीएम का साला बताकर धमका रहा
Advertisment

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने जमीन का सौदा करने के बहाने ठेकेदार से डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए। उसने न तो जमीन की रजिस्ट्री की ओर ना ही रकम लौटाई। अब खुद को मुख्यमंत्री का साला बताकर ठेकेदार को धमका रहा है। ठेकेदार अमित सिरोठिया ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। मामला जब थाने पहुंचा तो एक महिला ने भी आरोपी की शिकायत की है।

क्या था मामला ?

सचिन तेंदुलकर मार्ग पर रहने वाले अमित सिरोठिया एक ठेकेदार हैं। कुछ महीने पहले उनकी मुलाकात थाटीपुर के विजय यादव से हुई थी। विजय ने अमित को बताया कि वह बेहट के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं और मुख्यमंत्री के साले का रिश्तेदार हैं। विजय ने अमित को अपनी 10 हजार वर्गफीट जमीन बेचने की बात की, जिसे सुनकर अमित ने उसे डेढ़ करोड़ रुपये का चेक और कैश दे दिया।

[caption id="attachment_807648" align="alignnone" width="980"]publive-image पीड़ित ठेकेदार अमित सिरोठिया अपने एक साथी और ड्राइवर के साथ।[/caption]

Advertisment

पैसे लेने के बाद अचानक हुआ गायब

अमित ने विजय यादव से जमीन की रजिस्ट्री के लिए पैसे दिए, लेकिन विजय लगातार टालमटोल करता रहा। बाद में पता चला कि जिस जमीन का सौदा हुआ, वह विजय के ससुर की पुरानी जमीन है, जिसमें से कुछ हिस्सा उसकी पत्नी के पास है। फिर विजय अचानक गायब हो गया। कभी फोन उठाता तो पैसे लौटाने या रजिस्ट्री की तारीख बताता था। बुधवार को अमित अपनी पत्नी प्रीति सिरोठिया और ड्राइवर अजय जाटव के साथ विजय के ऑफिस गए।

ठेकेदार को धमकी और पत्नी-ड्राइवर से मारपीट की शिकायत

अमित ने कहा कि विजय ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी पत्नी के साथ भी झगड़ा किया। जब ड्राइवर बीच में आया, तो विजय ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद अमित, प्रीति और ड्राइवर अजय थाने शिकायत करने गए, तो विजय यादव भी अपने लोगों के साथ वहां पहुंच गया। थाने में प्रीति सिरोठिया और ड्राइवर ने अभद्रता और मारपीट की शिकायत की। जब वे शिकायत कर रहे थे, तभी एक महिला और वहां आई।

ये भी पढ़ें: Bhopal Nurse Marriage Case: शादी कर दुबई ले गया पति, बनाया इस्लाम अपनाने का दबाव, पत्नी नहीं मानी तो पीटा, घर से निकाला

Advertisment

एक महिला ने  लगाया 50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

उस महिला ने विजय यादव पर 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जबकि विजय यादव ने अमित पर मारपीट का आरोप लगाया है। फरियादी कहते हैं कि विजय यादव खुद को मुख्यमंत्री का साला बताकर उन्हें धमका रहा है और अमित शाह का करीबी भी बताता है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन लेने के बाद जांच के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

MP में 5 मई तक बारिश-ओले गिरेंगे: जबलपुर समेत 39 जिलों में तेज आंधी, भोपाल-ग्वालियर में होगी बूंदाबांदी

MP Weather Alert

MP Weather Alert: साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में ओले और बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 6 दिनों से प्रदेश के आधे हिस्से में मौसम में बदलाव आया है। कहीं तेज आंधी-बारिश हो रही है तो कहीं ओले भी गिर रहे हैं। गुरुवार, 01 मई को डिंडौरी में झमाझम बारिश हुई, और लगभग 25 जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया। शुक्रवार, 02 मई को पांच जिलों- छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओले गिरने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Gwalior News Gwalior fraud case land deal fraud CM's brother-in-law fraud Madhya Pradesh fraud news contractor fraud Gwalior Vijay Yadav fraudster land scam Madhya Pradesh fraud of 1.5 crores
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें