/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Laddu-Prasad.webp)
Gwalior Laddu Prasad
Madhya Pradesh Gwalior Laddu Prasad Robbery Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के सालबई गांव की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार को नशीला प्रसाद खिलाकर उनके घर में लाखों की चोरी को अंजाम दिया गया।
रविवार रात देहात थाना क्षेत्र के सालबई गांव में एक परिवार को उनके पड़ोसी गिर्राज परिहार ने लड्डू का प्रसाद दिया। प्रसाद खाने के कुछ ही देर बाद, परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए थे। जब उन्हें होश आया, तो उन्होंने पाया कि घर की अलमारी के ताले टूटे हुए थे और लगभग 10 लाख रुपये का कीमती सामान, जिसमें नकदी और सोने-चांदी के जेवर शामिल थे, गायब हो चुका था।
नशीला प्रसाद खाने से कुछ की हालत गंभीर
इस घटना के बाद, परिवार के कुछ सदस्यों की हालत गंभीर थी, जिन्हें तुरंत डबरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घटना की सूचना मिलने पर, पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पूछताछ की। मौका मुआयना किया तो घटना सच निकली।
आरोपी के घर से मिले नींद की गोली के रैपर
एसडीओपी सौरभ कुमार के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी गिर्राज परिहार को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को घर से कुछ नशीली नींद की गोलियों के रैपर भी मिले हैं। इन सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Guest Lecturer: सरकारी कॉलेजों में गेस्ट लेक्चरर के लिए इस तारीख से लिए जाएंगे आवेदन, ये कैंडिडेट्स होंगे इलिजिबल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Guest-Teacher-2.webp)
MP Guest Lecturer Vacancy 2025: मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में गेस्ट फैकल्टी में काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। बहुत जल्द हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट गेस्ट लेक्चरर की भर्ती करने जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें