/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Krishi-Vishwavidyalaya.webp)
Gwalior Krishi Vishwavidyalaya: राजमाता विजयाराजे सिंधिया एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. अरविंद कुमार शुक्ला विवादों में आ गए हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां उनके पद के खिलाफ एकजुट हो गई हैं। प्रोफेसर अरविंद कुमार तीन बच्चों के पिता हैं। मध्यप्रदेश सरकार के नियमों के तहत वाइस चांसलर पद के लिए अयोग्य हैं।
आरटीआई की जानकारी के बाद विवाद बढ़ गया है। समग्र आईडी में डॉ. अरविंद शुक्ला के तीन बच्चे हैं। जिनमें से एक का जन्म जनवरी 2001 के बाद हुआ है। 2000 के राजपत्र के प्रावधान के अनुसार, जिस शख्स के तीसरे बच्चे का जन्म 2001 के बाद हुआ है, वह गवर्नमेंट सर्विस या पोस्ट के लिए अपात्र है।
इस मामले में अरविंद कुमार शुक्ला से राजभवन ने जवाब मांगा है। राजभवन के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता के अनुसार, कुलगुरू शुक्ला ने जवाब दे दिया है। आगे की कार्रवाई पर कुछ कहना जल्दबाजी है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, ग्वालियर बीजेपी सांसद भारत सिंह कुशवाह, कांग्रेस विधायक सतीश सिंह सिकरवार और कैलाश कुशवाहा ने शिकायतें की हैं। इस मामले के मुख्य शिकायतकर्ता मुरैना के लखन सिंह सिकरवार हैं।
यह भी पढ़ें- MP के महेश्वर में महाकुंभ की वायरल गर्ल खूबसूरत आंखों वाली मोनालिसा, बोलीं- लोगों से परेशान हो गई थी
कुलगुरू अरविंद कुमार ने कहा
इस मामले में कुलगुरू अरविंद कुमार शुक्ला ने कहा कि मेरी नियुक्ति यूनिवर्सिटी अधिनियम के तहत हुई है। उन्होंने कहा कि मेरा पद वैधानिक है और राज्य सरकार के नियम लागू नहीं होते। बच्चों की जानकारी नहीं छिपाई है।
सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी तक होगा
जीवाजी विश्वविद्यालय की अध्ययनशाला में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए इस बार सीयूईटी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। खाली सीट में जेयू मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। सीयूईटी पीजी 2025 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसकी परीक्षा एनटीए आयोजित करेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
करेक्शन विंडो 3 से 5 फरवरी तक ओपन रहेगी। ये परीक्षा 157 विषय के लिए 312 सेंटर्स पर लिया जाएगा।
सीयूईटी की महत्वपूर्ण तारीख
- करेक्शन विंडो- 3 से 5 फरवरी
- परीक्षा- 13 से 31 मार्च तक
- सिटी स्लिप जारी- मार्च का पहला सप्ताह
यह भी पढ़ें-
हाईकोर्ट ने बैंक कर्मचारी को दी खुशखबरी, सैलरी और पेंशन को लेकर सुनाया बड़ा फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें