ग्वालियर में 13 फरवरी को हुए शिवाय अपहरण कांड के आरोपियों का मुरैना पुलिस ने किडनैपर्स का शॉर्ट एनकाउंटर किया. जिसमें दो किडनैपर राहुल और बंटी घायल हुए.दरअसल मुरैना पुलिस को खबर मिली की दो बदमाश किसी वारदात की नियत से माता बसैया इलाके में घूम रहे हैं. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के ललकारने पर दोनों बदमाश पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. बचाव में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी.