Advertisment

ग्वालियर में मुरैना के गुंडे का आतंक: घर में घुसकर गर्भवती महिला का अपहरण, गैंग ने चलाई 15 गोलियां, जानें क्या है मामला

Madhya Pradesh Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर में मुरैना के गुंडे ने आंतक मचा दिया। बुधवार, 8 अक्टूबर की रात तिघरा स्थित गुरजा गांव में मुरैना के गुंडे जोगेंद्र उर्फ जोगी गुर्जर ने एक प्रग्नेंट महिला का अपहरण कर लिया।

author-image
BP Shrivastava
Gwalior Kidnapping

Gwalior Kidnapping

हाइलाइट्स

  • ग्वालियर में विवाहिता का अपहरण
  • मुरैना के गुंडे जोगी गुर्जन ने ससुरालियों को पीटा
  • 15 घंटे बाद भी अपहृत महिला का पता नहीं
Advertisment

Gwalior Kidnapping: ग्वालियर में मुरैना के गुंडे ने आंतक मचा दिया। बुधवार, 8 अक्टूबर की रात तिघरा स्थित गुरजा गांव में मुरैना के गुंडे जोगेंद्र उर्फ जोगी गुर्जर ने एक प्रग्नेंट महिला का अपहरण कर लिया और उसके ससुरालियों को घसीट-घसीटकर पीटा। इस दौरान 15 हजार रुपए के इनामी जोगी गुर्जर और उसके साथियों ने 15 राउंड फायर किए। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत है। वहीं 15 घंटे बाद महिला का कोई आता-पता नहीं चला है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।

publive-image

एक साल पहले हुई युवती की शादी

सभी घायलों को जेए हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में इन्हें भर्ती कराया गया है। महिला की जान को भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि गुंडा उससे शादी करना चाहता था। जब शादी दूसरी जगह हो गई तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। श्योपुर के सैसईपुरा गांव की रहने वाली अंजू गुर्जर की शादी करीब एक साल पहले मुरैना के तिलौंधा गांव के रहने वाले जोगेंद्र उर्फ जोगी गुर्जर से तय हुई थी। बाद में सगाई भी हो गई थी, लेकिन जब युवती के परिजनों को जोगी की करतूतों को पता चला हो, सगाई तोड़ दी।

जोगी गैंग के साथ 3 गाड़ियों से पहुंचा

सगाई होने के बाद अंजू के परिजनों को पता लगा कि जोगेंद्र उर्फ जोगी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर कई केस चल रहे हैं। यह सामने आने पर युवती के परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया और शादी करने से इंकार किया तो वह बौखला गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने गुरजा गांव निवासी गिर्राज गुर्जर से शादी तय कर दी। करीब दस माह पहले शादी हुई। युवती अभी गर्भवती है। बुधवार की शाम को युवती अपने ससुराल वालों के साथ घर के अंदर थी। तभी जोगेंद्र उर्फ जोगी अपनी गैंग के साथ तीन गाड़ियों से यहां पहुंच गया। इन लोंगों के हाथ में बंदूक, कट्टे व पिस्टल थी।

Advertisment

अंधाधूंध 15 राउंड फायर

वह सीधे घर में घुसे और युवती को ले जाने लगा। जब अंजू और ससुराल वालों ने रोका तो हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले तो उन्हें बंदूक की बट से पीटा। फिर जमीन पर पटका और लात-घूंसों से पिटाई की। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। इन्होंने 15 राउंड फायर किए। जिससे पूरे गांव में ही दहशत फैल गई।

ये हुए घायल

  • ससुर- ब्रजलाल पुत्र गंधर्व गुर्जर
  • सास- भगवती पत्नी ब्रजजाल गुर्जर
  • चचिया ससुर- रामेश्वर गुर्जर
  • दादी सास- धनवंती गुर्जर

बानमोर मिली लास्ट लोकेशन...

आईजी अरविंद सक्सैना और एसएसपी धर्मवीर सिंह भोपाल में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गए हुए थे। इसलिए मोर्चा डीआईजी अमित सांघी ने संभाला। जोगेंद्र उर्फ जोगी व उसकी गैंग की तलाश में कैमरे देखे। इनकी आखिरी लोकेशन बानमोर मिली है। इसके बाद के कैमरे में नहीं आए हैं। गैंग के एक सदस्य का मोबाइल नंबर मिला। वह बानमोर के बाद बंद हो गया।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले जोगेंद्र उर्फ जोगी महिला की शादी में विघ्न डाल रहा था। बड़ी मुश्किल में पुलिस हिरासत में शादी हुई थी।

Advertisment

पुलिस हिरासत में हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार, इससे पहले जोगेंद्र उर्फ जोगी महिला की शादी में विघ्न डाल रहा था। बड़ी मुश्किल में पुलिस हिरासत में शादी हुई थी।

पुलिस ने क्या कहा ?

ग्वालियर रेंज के डीआईजी अमित सांघी ने बताया कि घर में घुसकर अपहरण और गोलीबारी की घटना हुई है। गुंडे और उसकी गैंग के कुछ सदस्यों को चिन्हित कर लिया गया है। इनकी घेराबंदी में टीमें लगाई हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे। इन पर इनाम भी घोषित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में लव जिहाद: जसवंत बनकर युवती के साथ होटल में रुका था सोहेल, VHP कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पीटा, घसीटकर ले गए थाने

Advertisment

TI को ब्लैकमेल करने वाली लेडी ASI बर्खास्त: तीन साल पहले इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने किया था सुसाइड

Indore TI Suicide Case

Indore TI Suicide Case: इंदौर के टीआई सुसाइड मामले में मध्य प्रदेश शासन ने सवा तीन साल बाद ASI रंजना खोड़े को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में सामने आया है कि रंजना टीआई हाकम सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी। जांच अधिकारी ने माना कि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। रंजना बर्खास्तगी से पहले तक धार जिले में पदस्थ रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Gwalior News Gwalior Kidnapping
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें