/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Gwalior-Kidnapping-2.webp)
Gwalior Kidnapping
हाइलाइट्स
ग्वालियर में विवाहिता का अपहरण
मुरैना के गुंडे जोगी गुर्जन ने ससुरालियों को पीटा
15 घंटे बाद भी अपहृत महिला का पता नहीं
Gwalior Kidnapping: ग्वालियर में मुरैना के गुंडे ने आंतक मचा दिया। बुधवार, 8 अक्टूबर की रात तिघरा स्थित गुरजा गांव में मुरैना के गुंडे जोगेंद्र उर्फ जोगी गुर्जर ने एक प्रग्नेंट महिला का अपहरण कर लिया और उसके ससुरालियों को घसीट-घसीटकर पीटा। इस दौरान 15 हजार रुपए के इनामी जोगी गुर्जर और उसके साथियों ने 15 राउंड फायर किए। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत है। वहीं 15 घंटे बाद महिला का कोई आता-पता नहीं चला है। पुलिस पड़ताल में जुटी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Murena.webp)
एक साल पहले हुई युवती की शादी
सभी घायलों को जेए हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में इन्हें भर्ती कराया गया है। महिला की जान को भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि गुंडा उससे शादी करना चाहता था। जब शादी दूसरी जगह हो गई तो उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। श्योपुर के सैसईपुरा गांव की रहने वाली अंजू गुर्जर की शादी करीब एक साल पहले मुरैना के तिलौंधा गांव के रहने वाले जोगेंद्र उर्फ जोगी गुर्जर से तय हुई थी। बाद में सगाई भी हो गई थी, लेकिन जब युवती के परिजनों को जोगी की करतूतों को पता चला हो, सगाई तोड़ दी।
जोगी गैंग के साथ 3 गाड़ियों से पहुंचा
सगाई होने के बाद अंजू के परिजनों को पता लगा कि जोगेंद्र उर्फ जोगी आपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर कई केस चल रहे हैं। यह सामने आने पर युवती के परिजनों ने रिश्ता तोड़ दिया और शादी करने से इंकार किया तो वह बौखला गया। इसके बाद युवती के परिजनों ने गुरजा गांव निवासी गिर्राज गुर्जर से शादी तय कर दी। करीब दस माह पहले शादी हुई। युवती अभी गर्भवती है। बुधवार की शाम को युवती अपने ससुराल वालों के साथ घर के अंदर थी। तभी जोगेंद्र उर्फ जोगी अपनी गैंग के साथ तीन गाड़ियों से यहां पहुंच गया। इन लोंगों के हाथ में बंदूक, कट्टे व पिस्टल थी।
अंधाधूंध 15 राउंड फायर
वह सीधे घर में घुसे और युवती को ले जाने लगा। जब अंजू और ससुराल वालों ने रोका तो हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले तो उन्हें बंदूक की बट से पीटा। फिर जमीन पर पटका और लात-घूंसों से पिटाई की। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। इन्होंने 15 राउंड फायर किए। जिससे पूरे गांव में ही दहशत फैल गई।
ये हुए घायल
- ससुर- ब्रजलाल पुत्र गंधर्व गुर्जर
- सास- भगवती पत्नी ब्रजजाल गुर्जर
- चचिया ससुर- रामेश्वर गुर्जर
- दादी सास- धनवंती गुर्जर
बानमोर मिली लास्ट लोकेशन...
आईजी अरविंद सक्सैना और एसएसपी धर्मवीर सिंह भोपाल में आयोजित कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में शामिल होने गए हुए थे। इसलिए मोर्चा डीआईजी अमित सांघी ने संभाला। जोगेंद्र उर्फ जोगी व उसकी गैंग की तलाश में कैमरे देखे। इनकी आखिरी लोकेशन बानमोर मिली है। इसके बाद के कैमरे में नहीं आए हैं। गैंग के एक सदस्य का मोबाइल नंबर मिला। वह बानमोर के बाद बंद हो गया।
जानकारी के अनुसार, इससे पहले जोगेंद्र उर्फ जोगी महिला की शादी में विघ्न डाल रहा था। बड़ी मुश्किल में पुलिस हिरासत में शादी हुई थी।
पुलिस हिरासत में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, इससे पहले जोगेंद्र उर्फ जोगी महिला की शादी में विघ्न डाल रहा था। बड़ी मुश्किल में पुलिस हिरासत में शादी हुई थी।
पुलिस ने क्या कहा ?
ग्वालियर रेंज के डीआईजी अमित सांघी ने बताया कि घर में घुसकर अपहरण और गोलीबारी की घटना हुई है। गुंडे और उसकी गैंग के कुछ सदस्यों को चिन्हित कर लिया गया है। इनकी घेराबंदी में टीमें लगाई हैं। घायलों की हालत खतरे से बाहर है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे। इन पर इनाम भी घोषित किया जा रहा है।
TI को ब्लैकमेल करने वाली लेडी ASI बर्खास्त: तीन साल पहले इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने किया था सुसाइड
Indore TI Suicide Case: इंदौर के टीआई सुसाइड मामले में मध्य प्रदेश शासन ने सवा तीन साल बाद ASI रंजना खोड़े को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में सामने आया है कि रंजना टीआई हाकम सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी। जांच अधिकारी ने माना कि इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। रंजना बर्खास्तगी से पहले तक धार जिले में पदस्थ रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-TI-Suicide-Case-2.webp)
चैनल से जुड़ें