Advertisment

बीहड़ में 3 साल के रितेश पाल की तलाश: 500 पुलिसकर्मी चला रहे सर्चिंग ऑपरेशन, ढूंढने वाले को 30 हजार रुपये का इनाम

Gwalior Child Kidnapping Case: ग्वालियर के मोहनपुर गांव से लापता 3 साल के रितेश पाल का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस 500 जवानों के साथ सर्च अभियान चला रही है और बच्चे के अपहरण की आशंका में माता-पिता समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है।

author-image
Rahul Garhwal
Gwalior Kidnapping Case missing child Ritesh Pal 30 thousand reward hindi news

हाइलाइट्स

  • 48 घंटे से लापता 3 साल का रितेश
  • ढूंढने में जुटे 500 पुलिसकर्मी
  • बीहड़ में तलाश, माता-पिता से पूछताछ
Advertisment

Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर के मोहनपुर गांव से शनिवार दोपहर लापता हुए 3 साल के रितेश पाल का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। बच्चे को ढूंढने के लिए 500 से ज्यादा पुलिस जवान और अधिकारी लगातार जंगल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।

खेलते वक्त लापता हुआ रितेश

मोहनपुर में काली माता मंदिर के पास अपने मायके में रह रही सपना पाल का बेटा रितेश शनिवार दोपहर करीब 12 बजे घर के आंगन में खेल रहा था। लगभग 30 मिनट बाद जब मां उसे बुलाने पहुंची तो वह गायब था। परिजनों ने स्थानीय स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद शाम को मुरार थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया।

घने जंगल में तलाश

जिस जगह से बच्चा लापता हुआ, उसके तीनों ओर घना जंगल और ऊंची पहाड़ियां हैं, जबकि 100 मीटर की दूरी पर बायपास है जो ग्वालियर-झांसी हाईवे से मिलता है। बच्चे की उम्र सिर्फ तीन साल होने के कारण पुलिस को आशंका है कि या तो उसका अपहरण हुआ है या वह भटककर जंगल या बारिश के पानी से भरे ताल-तलैया में फंस गया है। पुलिस ड्रोन कैमरे और डॉग स्क्वॉड की मदद से भी लगातार सर्चिंग कर रही है।

Advertisment

ritesh

[caption id="attachment_925644" align="alignnone" width="1056"]ritesh pal रितेश पाल की तलाश[/caption]

परिवार में विवाद

जांच में पुलिस का सबसे बड़ा ध्यान बच्चे के माता-पिता के बीच चल रहे विवाद पर है। रितेश की मां सपना पाल ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे का अपहरण पति दलवीर सिंह, जेठ और ससुर ने किया है। सपना 6 महीने से पति से अलग अपने मायके में रह रही है और उसने पति के खिलाफ महिला थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। सपना ने पुलिस को बताया कि दीपावली से पहले पति ने धमकी दी थी कि वह बच्चे को छीनकर ले जाएगा। पुलिस इस एंगल पर गंभीरता से जांच कर रही है और बच्चे के पिता दलवीर को मुरार थाना में बिठाकर पूछताछ की जा रही है।

मां के परिचित से भी पूछताछ

पुलिस ने मां के एक परिचित छोटू उर्फ हरीश प्रजापति पर भी नजर रखी है, जो 2 दिन से मोहनपुर के आसपास मंडरा रहा था। छोटू से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन उसके फोन की कॉल हिस्ट्री और मैसेज खाली मिले हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: बुरहानपुर में RSS स्वयंसेवकों के साथ भीम आर्मी कार्यकर्ताओं की झड़प: स्कूल परिसर में मचा हंगामा, 13 लोगों पर FIR दर्ज

इनाम 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपये

पुलिस मामले की जांच अपहरण, लापता और किसी भी साजिश के एंगल पर कर रही है। संदेह के चलते पुलिस ने बच्चे की मां और पिता दोनों से सख्ती से पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने महिला थाने में मां को आठ से 10 चांटे भी मारे, लेकिन दोनों ही अपने बच्चे के लापता होने की बात पर कायम हैं। आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया कि 500 से ज्यादा जवान सर्चिंग में लगे हुए हैं और खुद एसएसपी धर्मवीर सिंह पूरे केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आईजी ने बच्चे की सूचना देने वाले के लिए इनाम की राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

इंदौर के महू में खाई में गिरी बस और कार: भेरूघाट पर हुई थी टक्कर, 4 की मौत, 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला

Mhow Bus Accident: इंदौर के पास महू में एक बस 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। सिमरोड के पास भेरूघाट पर सोमवार रात को कार से टकराने के बाद बस खाई में गिर गई। हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई। 30 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Gwalior Kidnapping Case Gwalior Kidnapping Gwalior Kidnapping Ritesh Pal Search for missing child in Gwalior Rs 30 thousand reward for the person who finds the child in Gwalior
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें